Bharti Airtel ने अपने Airtel 4G Hotspot पर मिलने वाले ऑफर्स को रिवाइज करना शुरू कर दिया है। यह दोनों ही प्रीपेड और पोस्टपेड ग्राहकों के लिए है। आपको बता देते हैं कि अगर आप नए प्रीपेड ग्राहक हैं टी एयरटेल के 4G Hotspot को लेते हैं तो आपको लगभग 1.5GB डेली डाटा मिल रहा है, यह आपको 224 दिनों के लिए मिल रहा है। इसका मतलब है जिन दिन से आप अपनी सिम को डिवाइस में इन्सर्ट करते हैं, उसी समय से यह शुरू हो जाता है, और इसके बाद आपको यह लगभग 224 दिनों तक रोजाना मिलता रहता है।
जिन भी एयरटेल ग्राहकों ने एयरटेल हॉटस्पॉट को ख़रीदा है, वह Rs 399 और Rs 499 वाले पोस्टपेड प्लान्स के साथ इसका लाभ उठा सकते हैं। इसके अलावा पोस्टपेड यूजर्स को डाटा कैरीफॉरवर्ड करने का भी ऑप्शन मिलने वाला है। इसके अलावा इस डिवाइस को खरीदने वाले पोस्टपेड यूजर्स को कंपनी की ओर से Rs 1000 का कैशबैक भी मिलने वाला है। हालाँकि उन्हें Rs 399 या Rs 499 वाले प्लान्स में से किसी एक प्लान का चुनाव अवश्य ही करना होगा। हालाँकि प्रीपेड यूजर्स के लिए ऐसी कोई भी पाबन्दी नहीं है। वह इस ऑफर का लाभ एयरटेल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर उठा सकते हैं।
Airtel की ओर से एक नए ऑफर को पेश किया गया है, जो आपको इनाम के तौर पर Airtel 4G हॉटस्पॉट खरीदने पर लगभग Rs 1,000 का कैशबैक ऑफर कर रहा है। आपको बता देते हैं कि एयरटेल की ओर से इसकी कीमत Rs 2,000 के अलावा इसी ऑफर के तहत मात्र Rs 1,000 में ही दे रहा है। इसके अलावा आपके कैशबैक के पैसों को कंपनी की ओर से आपके पोस्टपेड अकाउंट में क्रेडिट कर दिया जाने वाला है।
इसका मतलब है कि आपको इसके लिए Rs 2,000 ही इस समय खर्च करने होंगे लेकिन आपको आपके पोस्टपेड अकाउंट में यह पैसा मिल जाने वाला है। इसका मतलब है कि आप इन पैसों का इस्तेमाल आने वाले बिल के लिए कर सकते हैं। साथ ही आपको बता देते हैं कि यह ऑफर दो महत्त्वपूर्ण प्लान्स के साथ ही काम करने वाला है, इसके अलावा यह भी आपके लिए जानना जरुरी है कि यह ऑफर एयरटेल के सा भी ग्राहकों और सभी टेलीकॉम रीजन्स के लिए नहीं है।
आपको बता देते हैं कि अभी हाल ही में एयरटेल की ओर से अपने Airtel 4G Hotspot की कीमत में गिरावट करके इसे मात्र Rs 999 की कीमत में उपलब्ध कराया गया था, इसके बाद आप इसके साथ Rs 399 वाला प्लान ले सकते थे। हालाँकि अब आपको यह डिवाइस Rs 2,000 की कीमत में मिल रहा है, और इसके लिए आपके पास एक Rs 1,000 का कैशबैक ऑफर भी है।
अगर हम इस कैशबैक के बारे में आपको कुछ बताएं तो आपको बता देते हैं कि आपको एयरटेल 4G hotspot के लिए सबसे पहले Rs 2,000 अदा करने होंगे इसके बाद आप Rs 399 या Rs 499 की कीमत में आने वाले रिचार्ज प्लान्स में से चुन सकते हैं। आपको बता देते है कि Rs 399 की कीमत में आने वाले रिचार्ज प्लान में आपको 50GB डाटा प्रतिमाह मिल रहा है, जो आपको रोलओवर सुविधा के साथ मिलता है। इसके अलावा अगर हम Rs 499 की कीमत में आने वाले प्लान की चर्चा करें तो इसमें आपको 75GB डाटा प्रतिमाह मिल रहा है। इसमें भी आपको डाटा रोलओवर की सुविधा मिल रही है।