एयरटेल 4G हॉटस्पॉट डिवाइस और 4G डोंगल की कीमत में हुई 50 प्रतिशत की कटौती
एयरटेल का 4G हॉटस्पॉट डिवाइस और 4G डोंगल Rs 999 की कीमत में उपलब्ध है. यह डिस्काउंटेड 4G हॉटस्पॉट केवल एयरटेल के पोस्टपेड ग्राहकों के लिए है.
एयरटेल अपने 4G हॉटस्पॉट डिवाइस और 4G डोंगल पर 50 प्रतिशत तक की छूट दे रहा है एयरटेल की वेबसाइट पर 4G हॉटस्पॉट डिवाइस को Rs 999 की कीमत में उपलब्ध है, इस डिवाइस की पिछली कीमत Rs 1,950 थी. कंपनी ने अपने 4G डोंगल की कीमत भी Rs 1,950 से कम कर के Rs 999 कर दी है.
यूज़र्स को एयरटेल 4G हॉटस्पॉट खरीदने से पहले कुछ इसके नियम और शर्तों को जानना होगा. यह ऑफर खासतौर से एयरटेल पोस्टपेड ग्राहकों के लिए है और इसके लिए यूज़र्स को Rs 501 की एडवांस पेमेंट करनी होगी, जिसका डिस्काउंट यूज़र के पहले या दूसरे बिल में मिल जाएगा. यह डिस्काउंट ऑफर तब ही मान्य होगा जब यूज़र Rs 499 या उससे ज़्यादा के रिचार्ज प्लान के साथ यह डिवाइस खरीदते हैं. एयरटेल के 4G डोंगल पर इस तरह की कोई नियम और शर्तें शामिल नहीं हैं.
एयरटेल के 4G हॉटस्पॉट से Wi-Fi हॉटस्पॉट बना कर एक ही समय में 10 डिवाइस को एक ही समय में कनेक्ट कर के इस्तेमाल किया जा सकता है. कंपनी का कहना है कि इस डिवाइस को एक बार चार्ज कर के 6 घंटों तक इस्तेमाल किया जा सकता है. साथ ही इस डिवाइस में 3G और 2G कनेक्टिविटी विकल्प मौजूद हैं.