निजी टेलीकॉम कंपनियों द्वारा बढ़े टैरिफ ने उनके अनलिमिटेड प्रीपेड (Prepaid) प्लान्स (Plans) को बदल दिया है, हालांकि ऐसा भी कहा जा सकता है कि 4G डेटा (Data) वाउचर्स (Vouchers) की कीमत भी बढ़ गई हैं। 4G डेटा (Data) वाउचर (Voucher) एक ऐड-ऑन (Add-on) डेटा (Data) पैक (Pack) होते हैं जो टेलीकॉम कंपनियां अपने उपयोगकर्ताओं को अतिरिक्त कीमत पर प्रदान करती हैं, इन प्लांस (Plans) का उपयोग डेली (Daily) डेटा (Data) लिमिट के खत्म होने के बाद किया जा सकता है। हालांकि आज हम Airtel के कुछ 4G डेटा (Data) वाउचर्स (Vouchers) की चर्चा करने वाले हैं जो अपने ग्राहकों को अतिरिक्त लाभ के साथ उपलब्ध करवा रही है। Airtel अपने ग्राहकों को कई 4G डेटा (Data) वाउचर (Voucher) ऑफर करता है। आइए जानते हैं इन सबसे धांसू Airtel डेटा (Data) प्लान्स (Plans) के बारे में…
यह भी पढ़ें: तगड़े स्पेक्स के साथ धूम मचाने आ रहे हैं ये स्मार्टफोंस, जानें कौन-सा ब्रांड पेश करेगा सबसे धाकड़ फोन
एयरटेल (Airtel) द्वारा पेश किया गया पहला डेटा (Data) वाउचर (Voucher) 58 रुपये में पेश किया जाता है, एयरटेल (Airtel) इस कीमत पर अपने यूजर्स को इस प्लान (Plan) में कुल 3GB इंटरनेट (Internet) डेटा (Data) प्रदान करता है। ठीक उसी तरह जैसे कि उपयोगकर्ताओं द्वारा उपयोग किए जाने वाले अन्य मौजूदा पैक (Pack) हैं, इस प्लान (Plan) में मिलने वाले डेटा (Data) का इस्तेमाल भी आप वैसे ही कर सकते हैं। इसका मतलब है कि यह प्लान (Plan) एक्टिव बंडल और स्मार्ट पैक (Pack) यूजर्स के लिए उपलब्ध है। बता दें कि 3GB डेटा (Data) पूरा करने के बाद यूजर से 50p प्रति MB चार्ज किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: Netflix पर अब तक सबसे ज़्यादा देखी जाने वाली फिल्म बनी Red Notice, क्या आपने देखी
Airtel की लिस्ट में अगला 4G डेटा (Data) वाउचर (Voucher) है 98 रुपये की कीमत के साथ देखा जा सकता है। इस प्लान (Plan) में 5GB हाई-स्पीड डेटा (Data) मिलता है। चूंकि यह एक डेटा (Data) वाउचर (Voucher) है, इसलिए प्लान (Plan) की वैलिडिटी (Validity) आपके वर्तमान प्लान (Plan) के साथ ही मर्ज हो जाती है, यानि जितनी आपके वर्तमान प्लान (Plan) की वैलिडिटी (Validity) उतनी ही इस वाउचर (Voucher) की भी वैलिडिटी (Validity) होती है। इसके अलावा, 98 रुपये डेटा (Data) वाउचर (Voucher) विंक म्यूजिक प्रीमियम की सदस्यता के साथ आता है, जो कंपनी का अपना म्यूजिक ऐप है यूजर्स से 5GB डेटा (Data) इस्तेमाल करने के बाद 50p/MB चार्ज किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: Samsung के तीन दमदार फोन पर मिल रहा है Rs 5000 का डिस्काउंट, ऑफलाइन पा सकते हैं ऑफर, जानें डीटेल में
लिस्ट में अगला प्लान (Plan) है 108 रुपये की कीमत में आने वाला 4G डेटा (Data) वाउचर (Voucher) है। एयरटेल (Airtel) के 108 रुपये के प्लान (Plan) में 6GB इंटरनेट (Internet) डेटा (Data) मिलता है। साथ ही यूजर्स इस प्लान (Plan) से जुड़े ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो मोबाइल एडिशन का 30 दिनों तक मजा ले सकेंगे। 6GB डेटा (Data) पूरा करने के बाद यूजर से 50p प्रति MB चार्ज किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: Jio ने पेश किया 152 रुपए की कीमत वाला धाकड़ प्लान, Airtel-Vi-BSNL के तगड़े प्लान फेल
118 रुपये में, एयरटेल (Airtel) 12GB इंटरनेट (Internet) डेटा (Data) प्रदान करता है, इस प्लान (Plan) की वैलिडिटी (Validity) भी आपके वर्तमान प्लान (Plan) के समान ही होती है। हालाँकि, यह प्लान (Plan) ऊपर बताए गए अन्य किसी भी लाभ के साथ नहीं आता है। इस प्लान (Plan) में आपको मात्र 12GB डेटा (Data) ही मिलता है।
एयरटेल (Airtel) यूजर्स 148 रुपये में कुल 15GB इंटरनेट (Internet) डेटा (Data) पा सकते हैं। यह प्लान (Plan) एक्टिव बंडल और स्मार्ट पैक (Pack) यूजर्स के लिए भी उपलब्ध है। इसके अलावा, प्लान (Plan) एयरटेल (Airtel) एक्सस्ट्रीम एक्सेस प्रदान करता है जो किसी भी एक्सस्ट्रीम चैनल को एयरटेल (Airtel) एक्सस्ट्रीम ऐप में 30 दिनों तक चलाने की अनुमति देता है।
यह भी पढ़ें: BSNL का 425 दिनों की वैलिडिटी वाला Recharge Plan कैसे दे रहा Vi-Jio को टक्कर, देखें
सबसे महंगा 4G डेटा (Data) वाउचर (Voucher) है 301 रुपये की कीमत में आने वाला एयरटेल (Airtel) प्लान (Plan) ही है। एयरटेल (Airtel) के 301 रुपये के प्लान (Plan) में कुल 50GB इंटरनेट (Internet) डेटा (Data) प्रदान किया जा रहा है और इसकी वैलिडिटी (Validity) मौजूदा प्लान (Plan) के समान ही है। इसके अलावा, इसके द्वारा प्रदान किया जाने वाला एकमात्र अतिरिक्त लाभ Wynk Music Premium है।
Note: Airtel के सभी रिचार्ज प्लांस के बारे में यहाँ जाने!