Airtel ने उड़ा दिया गर्दा! पेश कर दिए Jio-Vi को मात देने वाले धांसू रिचार्ज

Updated on 02-Apr-2022
HIGHLIGHTS

Airtel ने एक महीने की वैलिडिटी वाले दो प्लांस पेश कर दिए हैं

296 रुपये वाला Airtel Plan 30 दिनों केए वैलिडिटी के साथ आता है जबकि 319 रुपये वाला Plan एक महीने की वैलिडिटी के साथ पेश किया गया है

अभी हाल ही में Reliance Jio और Vi भी ऐसे ही प्लांस को अलग अलग कीमत में पेश कर चुके हैं

Reliance Jio ने हाल ही में एक 30-दिन की वैलिडिटी वाला प्लान पेश किया था, जो मात्र 259 रुपये केए कीमत में आता है। हालांकि इसके बार Vi ने भी अपने एक 31 दिन केए वैलिडिटी वाले प्लान को पेश किया था। अब, एयरटेल ने 296 रुपये और 319 रुपये के दो नए प्रीपेड प्लान लॉन्च किए हैं, जिनकी वैलिडिटी 30 दिनों की है। यहाँ आपको बता देते है कि 296 रुपये वाला Airtel Plan 30 दिनों केए वैलिडिटी के साथ आता है जबकि 319 रुपये वाला Plan एक महीने की वैलिडिटी के साथ पेश किया गया है। 

यह भी पढ़ें: Amazon पर 36,999 रुपये में उपलब्ध है OnePlus 9 5G स्मार्टफोन, देखें कैसे हैं फीचर

क्या मिलता है 296 रुपये की कीमत में आने वाले Airtel Plan में

हाल ही में लॉन्च किया गया एयरटेल 296 रुपये का प्रीपेड प्लान कुल 25GB 4G हाई-स्पीड डेटा प्रदान करता है, जिसके बाद उपयोगकर्ताओं से प्रति MB 50 पैसे का शुल्क लिया जाएगा। इस प्लान में अनलिमिटेड कॉल और प्रतिदिन 100 SMS भी मिलते हैं। प्रतिदिन 100SMS की सीमा समाप्त होने के बाद, उपयोगकर्ताओं से 1 रुपये प्रति लोकल एसएमएस और 1.5 रुपये प्रति STD एसएमएस का शुल्क लिया जाएगा।

यह Plan Amazon प्राइम वीडियो मोबाइल एडिशन का 30-दिन का नि:शुल्क ट्राइल, अपोलो 24/7 सर्कल के 3 महीने, शॉ अकादमी का एक्सेस, फास्टैग पर 100 रुपये कैशबैक, और एयरटेल विंक म्यूजिक और हैलो ट्यून्स प्रदान करती है। यह सब 30 दिनों की वैलिडिटी के लिए है।

यह भी पढ़ें: 12 अप्रैल के लॉन्च से पहले लीक हुए Oppo F21 Pro 4G और 5G के स्पेक्स, जानें क्या हो सकती है कीमत

Airtel ने पेश किया 30 दिन की वैलिडिटी वाला प्लान

Airtel ने अपने इस प्लान को 319 रुपये की मामूली कीमत में पेश किया है, इसके अलावा इस प्लान में आपको 30 दिनों की वैलिडिटी मिलती है, हालांकि वेबसाइट पर यह प्लान एक महीने की वैलिडिटी के साथ लिस्ट है, इस प्लान में आपको इसके अलावा 2GB डेली डेटा दिया जा रहा है, इसके अलावा प्लान में आपको अनलिमिटेड कॉलिंग भी ऑफर की जा रही है। इतना ही नहीं इस प्लान में डेली 100 SMS भी दिए जा रहे हैं। 

हालांकि इतने पर ही इस प्लान के लाभ खत्म नहीं होते हैं। इस प्लान में Amazon Prime Video का एक महीने का एक्सेस दिया जा रहा है, इतना ही नहीं, इस प्लान में Apollo 24/7 सर्कल का एक्सेस भी 3 महीनों के लिए मिल रहा है। इतना ही नहीं, इस प्लान में Wynk Music पर Free unlimited download का लाभ मिल रहा है। इसके अलावा आपको FasTag पर 100 रुपये का कैशबैक भी दिया जा रहा है। इतने पर ही इसके बेनेफिट खत्म नहीं होते हैं। प्लान में आपको Shaw Academy का एक साल का एक्सेस भी दिया जा रहा है, हालांकि अंत में आपको बता देते है कि आपको Free Unlimited Song Change साथ Hello Tunes का लाभ भी मिल रहा है। 

यह भी पढ़ें: RRR Box Office: RRR का हिन्दी वर्जन जल्द तोड़ेगा बाहुबली का लाइफटाइम कलेक्शन रिकॉर्ड

नोट: यहाँ देखें Airtel के सबसे तगड़े रिचार्ज प्लान!

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi

Connect On :