भारती एयरटेल (Airtel) ने हाल ही में अपने प्रीपेड (Prepaid) प्लान्स (Plans) की कीमत में इजाफा किया है। इससे एयरटेल (Airtel) के प्लान (Plan) 25 फीसदी तक महंगे हो गए हैं। ऐसे समय में ग्राहक ऐसा प्लान (Plan) चाहेंगे जो उनके लिए सस्ता (Cheapest) हो। यहां हम आपको एयरटेल (Airtel) के तीन सस्ते (Cheapest) प्रीपेड (Prepaid) प्लान्स (Plans) के बारे में बताएंगे, जो आपको बेहद सस्ते (Cheapest) लगने वाले हैं। इन सभी प्लांस में आपको एयरटेल (Airtel) की ओर से बहुत सारा डेटा (Data) और अनलिमिटेड (Unlimited) कॉलिंग (Calling) का फायदा मिल रहा है।
यह भी पढ़ें: इतनी महंगाई में भी 5000 रूपये में ये स्मार्टफोन कर सकते हैं आपकी ज़रूरत पूरी, देखें कुछ बढ़िया ऑप्शन्स
यह एयरटेल (Airtel) का सबसे सस्ता (Cheapest) अनलिमिटेड (Unlimited) प्लान (Plan) है। 19 रुपये में ग्राहकों को सिर्फ 2 दिन की वैलिडिटी (validity) मिलेगी। प्लान (Plan) में सिर्फ 200MB डेटा (Data) दिया जा रहा है। वहीं सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड (Unlimited) कॉलिंग (Calling) की सुविधा भी इस प्लान (Plan) में आपको मिल रही है, हालांकि इस रिचार्ज (Recharge) प्लान (Plan) में आपको कोई SMS नहीं मिल रहा है।
यह प्लान (Plan) आपको डेटा (Data), कॉलिंग (Calling) और SMS सहित अतिरिक्त लाभ भी प्रदान करता है। इसमें 24 दिनों के लिए 1GB डेटा (Data), अनलिमिटेड (Unlimited) कॉलिंग (Calling) और 300 SMS मिलते हैं। इसके अलावा, इस प्लान (Plan) के साथ आपको Amazon Prime Video का फ्री एक्सेस और फ्री हेलोट्यून्स के अलावा विंक म्यूजिक का एक्सेस भी फ्री मिल रहा है।
यह भी पढ़ें: केवल 44 रूपये के अंतर में Jio का यह रिचार्ज दे रहा है 42GB एक्स्ट्रा डाटा, 84 दिन की वैधता के साथ
यह एयरटेल (Airtel) का तीसरा सबसे सस्ता (Cheapest) प्लान (Plan) है। 179 रुपये के प्लान (Plan) के साथ आपको 28 दिनों की वैलिडिटी (validity) मिलती है। इसके अलावा इस Recharge Plan में आपको कुल 2GB डेटा (Data) मिलता है। इसके अलावा, सभी नेटवर्क (Network) पर अनलिमिटेड (Unlimited) कॉलिंग (Calling) के अलावा, अमेज़न (Amazon) प्राइम (Prime) का फ्री ट्रायल भी इस प्लान (Plan) के साथ उपलब्ध है, इतना ही नहीं इस रिचार्ज (Recharge) में आपको फ्री हेलोट्यून्स और विंक म्यूजिक का फ्री एक्सेस भी मिलता है।
यह भी पढ़ें: BSNL यूजर्स को 107 रुपये के रिचार्ज प्लान में मिल रहे अनलिमिटेड लाभ, Jio-Vi-Airtel की छुट्टी
Note: यहाँ देखें एयरटेल, जियो, वोडाफोन आईडिया और बीएसएनएल के बेस्ट प्लान्स!