Aircel के FRC 449 और FRC 229 में अनलिमिटेड कॉल्स मिल रही हैं और इसकी वेलिडिटी 84 दिनों की है.
Aircel ने जम्मू और कश्मीर में नए ग्राहकों के लिए अपने दो नए फर्स्ट रिचार्ज कूपन्स (FRC) पेश किए हैं. Aircel FRC 449 और FRC 229 में अनलिमिटेड कॉल्स ऑफर कर रहा है और इसकी वेलिडिटी 84 दिनों की है.
FRC 449 प्लान में यूज़र्स को 168GB, 3G/2G डाटा मिल रहा है, जिसकी रोज़ की FUP लिमिट 2GB है, वहीं FRC 229 में यूज़र्स को 84GB, 3G/2G डाटा मिल रहा है, जिसकी रोज़ की FUP लिमिट 1GB है. Aircel के ग्राहक 2G, 3G और 4G सभी हैंडसेट्स पर इस ऑफर का लाभ उठा सकते हैं.
नॉर्थ, Aircel के रीजनल मेनेजर, Harish Sharma ने लॉन्च के दौरान कहा, "Aircel हमेशा से ही ग्राहकों के ज़रूरत के हिसाब से अपने प्रोडक्ट्स और सेवाएं ऑफर करता है. हमारे नए ऑफर्स में भी हम अपने ग्राहकों को अनलिमिटेड वोइस कॉल्स और अनमेच्ड 3G डाटा ऑफर कर रहे हैं जिससे स्टूडेंट्स और वर्किंग लोग पूरे दिन इन्टरनेट से अपने ज़रूरी काम कर सकें और साथ ही वीडियोज़, म्यूज़िक और फिल्मों का मज़ा ले सकें.
इससे पहले, कम्पनी ने उत्तर प्रदेश में अपना सस्ता फर्स्ट रिचार्ज कूपन (FRC)348 पेश किया था. सभी Aircel ग्राहक 2G, 3G या 4G हैंडसेट्स पर इस ऑफर का लाभ उठा सकते हैं. इस रिचार्ज में ग्राहकों को अनलिमिटेड लोकल और STD कॉल्स और रोज़ 1GB, 3G डाटा का बेनिफिट मिलता है और इसकी वेलिडिटी 84 दिनों की है.