एयरसेल ने लॉन्च किया आज़ादी ऑफर, अनलिमिटेड मोबाइल इंटरनेट और कॉलिंग की आज़ादी

एयरसेल ने लॉन्च किया आज़ादी ऑफर, अनलिमिटेड मोबाइल इंटरनेट और कॉलिंग की आज़ादी
HIGHLIGHTS

इस ऑफर के तहत आप किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉल्स और अनलिमिटेड डाटा का इस्तेमाल कर सकते हैं.

देश में 70वें स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर एयरसेल आपके लिए ले आया है आज़ादी ऑफर, इसके तहत आप अनलिमिटेड कॉल्स और अनलिमिटेड इंटरनेट डाटा को एक दिन के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं यानी इसकी ऑफर की वैद्यता एक दिन की है. इस ऑफर के लिए आपको महज़ Rs. 123 देने होंगे.

इसके साथ साथ आपको बता दें कि एयरसेल के वर्तमान यूजर्स के लिए एक बढ़िया ऑफर यह भी है कि यह अनलिमिटेड डाउनलोडिंग का भी लाभ उठा सकते हैं, लाइव विडियो स्ट्रीमिंग कर सकते हैं, HD कॉन्टेंट की ब्राउज़िंग कर सकते हैं, गेमिंग के साथ साथ अनलिमिटेड बातें कर सकते हैं.

इससे पहले एयरसेल ने नार्थ ईस्ट के लिए अपने नए अफोर्डेबल पैक्स पेश किये थे, इन पैक्स को “1GB for All” नाम से पेश किया गया है. इसके साथ ही बता दें कि ये पैक्स 28 दिन की वैधता और विभिन्न विभिन्न पैक्स के अंतर्गत पेश किये गए हैं. इनमें Rs. 95, Rs. 143 और Rs. 175 के पैक्स शामिल हैं.

 इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Sony Alpha 68 Camera Unboxing in Hindi Video

इस अवसर पर एयरसेल के नार्थ ईस्ट के सर्किल ऑपरेशन्स हेड निलाज महालानाविस का कहना है कि, “जैसे कि हम 1GB डाटा के बढ़ते बाज़ार को देख रहे हैं लोग ज्यादातर इसी पैक को इस्तेमाल करते हैं और इसी को देखते हुए हमने उनके लिए और सुविधा कर दी है. ये नए पैक्स न केवल अफोर्डेबल होने वाले हैं बल्कि आपको बहुत से अन्य फायदे भी पहुँचाने वाले हैं.”

बता दें कि इससे पहले रिलायंस जिओ के लॉन्च को देखते हुए (जल्द ही ये 4G सेवा देश में लॉन्च होने वाली है) अपने डाटा पैक्स में बड़ी कटौतियां की हैं. जैसे एयरटेल और आईडिया के साथ साथ वोडाफ़ोन ने भी अपने डाटा पैक्स को सस्ता किया है.

इसे भी देखें: शाओमी रेड्मी 4 GeekBench पर आया नज़र

इसे भी देखें: सैमसंग गैलेक्सी नोट 7 स्मार्टफ़ोन 11 अगस्त को होगा भारत में लॉन्च

Digit NewsDesk

Digit NewsDesk

Digit News Desk writes news stories across a range of topics. Getting you news updates on the latest in the world of tech. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo