हाल ही में, वोडाफ़ोन और एयरटेल ने अपने कुछ फ्री अनलिमिटेड कॉल, इंटरनेट और इनकमिंग रोमिंग वाले पैक्स पेश किये थे.
टेलीकॉम के बाज़ार में अपने आप को बड़ा साबित करने के लिए और जियो को टक्कर देने के लिए सभी कम्पनियां जैसे एयरटेल, वोडाफ़ोन और आईडिया सेलुलर अपने विभिन्न पैक्स के साथ यूजर्स को लुभाने की कोशिश में लगे हैं. और इस दौड़ में अब एयरसेल भी शामिल हो गया है. एयरसेल ने भी अपने दो नए पैक्स पेश किये हैं जो यूजर्स को अनलिमिटेड डाटा और कॉल्स ऑफर कर रहे हैं.
पहला पैक Rs. 14 का है जिसमें आपको अनलिमिटेड लोकल और STD कॉलिंग किसी भी नेटवर्क पर मिल रही हैं, साथ ही बता दें कि इसकी वैधता एक दिन की है. याद रहे कि इस पैक के माध्यम से यूजर्स एयरसेल के साथ साथ किसी भी अन्य नेटवर्क पर भी लोकल और एसटीडी अनलिमिटेड तौर पर कर सकता है.
इसके अलावा एक दूसरा प्लान ये हैं जिसमें आपको Rs. 249 में अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ डाटा भी मिल रहा है और इस पैक की वैधता 28 दिन की है. आपको बता दें कि इस पैक में आपको अनलिमिटेड लोकल और STD के साथ (किसी भी नेटवर्क पर) अनलिमिटेड 2G डाटा भी मिल रहा है. इसके अलावा 1.5GB 2G डाटा आपको अलग से 4G हैंडसेट यूजर्स के लिए मिल रहा है. और अगर आप 3G सर्किल में हैं तो आपको 500GB 3G डाटा अनलिमिटेड 2G डाटा के अलावा मिल रहा है.