एयरसेल ने अपने नए यूजर्स के लिए एक नया प्रोडक्ट लॉन्च किया है जिसके माध्यम से यूजर्स को 90 दिनों तक फ्री इंटरनेट मिलेगा.
भारत में चल रही कुछ बड़ी टेलीकॉम कम्पनियों में से एक एयरसेल ने अपने नए यूजर्स के लिए फ्री इंटरनेट देने की बात कही है. कंपनी के अनुसार भारत में किसी टेलीकॉम कंपनी की ओर से पहली बार तरह की सेवा या सुविधा दी जा रही है. कंपनी ने हाल ही में इस सुविधा को अपने नए यूजर्स को देने के ऐलान किया है.
कंपनी ने कहा है कि इसके लिए उन्होंने एक प्रोडक्ट का निर्माण किया है, जो इंटरनेट के बढ़ते दामों को ध्यान में रखकर बनाया गया है. इस प्रोडक्ट की कीमत Rs. 144 रखी गई है. इसके साथ ही आपको बता दें कि इस प्रोडक्ट को खरीदने वाले यूजर्स को कंपनी की ओर से 90 दिनों के लिए 64kbps की स्पीड से अनलिमिटेड इंटरनेट डाटा फ्री में उपलब्ध कराया जाएगा. इसके साथ ही कंपनी का कहना है कि वह अपने पोस्ट ग्राहकों के लिए भी इसी तरह की एक योजना (पैकेज) पर काम कर रही है. इस नई सुविधा को देखते हुए कहा जा सकता है कि शायद एयरसेल की नज़र शायद उन 70% यूजर्स पर है जो महीने में केवल 10-12 दिन ही इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं. एयरसेल इन सभी ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करने की फ़िराक में है इसलिए कंपनी ने इतना बड़ा कदम उठाया है. और हम देख ही रहे हैं कि आजकल इंटरनेट का इस्तेमाल काफी हद तक बढ़ गया है. इसलिए सभी कम्पनियां ऐसे लुभावने ऑफर के जरीए यूजर्स को अपनी ओर आकर्षित कर ही लेते हैं.
इस सुविधा (नए पैकेज के बारे में बताते हुए कंपनी के स्ट्रेटजिक हेड शंकर नारायणन ने कहा कि, ''इस नए प्रोडक्ट को इसलिए और इस बात को ध्यान में रखकर, पूरी तरह से अध्ययन करके बनाया गया है, क्योंकि आजकल बड़े पैमाने पर मोबाइल डाटा में इजाफ़ा हो रहा है.”