Aircel ने अपना नया टैरिफ प्लान पेश किया है, जिसके अंतर्गत यूज़र्स को Rs 419 में 2GB डाटा प्रतिदिन और अनलिमिटेड कॉल्स मिल रही हैं. इस प्लान की वैद्यता 84 दिन की है.
Aircel ने भी Airtel, Vodafone और Idea Cellular को फोलो करते हुए Reliance Jio की तरह प्लान पेश किया है. कंपनी ने Rs 419 का प्लान पेश किया है, जिसके अंतर्गत यूज़र्स को Rs 419 में 2GB डाटा प्रतिदिन और अनलिमिटेड कॉल्स मिल रही हैं. इस प्लान की वैधता 84 दिन की है.
Aircel का यह प्लान Reliance Jio के Rs 509 वाले प्लान को टक्कर दे रहा है, जिसमें यूज़र्स को Rs 509 में 56 दिन के लिए 2GB डाटा प्रतिदिन मिलता है.
हालाँकि, Aircel यह ऑफर 3G की स्पीड पर दे रहा है और Jio के सभी प्लान्स 4G स्पीड पर ही वैध होते हैं. Aircel में जहाँ 3G नेटवर्क कवरेज कम होगी वहाँ नेटवर्क 2G पर चला जाएगा. साथ ही, Aircel ये प्लान केवल उत्तर पूर्वी क्षेत्रों में ऑफर कर रहा है जबकि Jio के प्लान्स पूरे भारत के लिए एक जैसे हैं. वहीं, Jio मुफ्त कॉल्स और SMS भी ऑफर करता है और Aircel इस प्लान में केवल मुफ्त वोइस कॉलिंग ही ऑफर कर रहा है. Aircel यूज़र्स को Rs 419 के रिचार्ज में 84 दिन तक 168GB डाटा मिल रहा है. अगर आप उत्तर पूर्वी राज्यों में रहते हैं तो यह प्लान आपको अच्छा फायदा दे सकता है.
Reliance Jio को टक्कर देने के लिए Airtel, Vodafone और Idea Cellular ने भी कई प्लान्स लॉन्च किए हैं.