2022 की शुरुआत में, Jio अपने ग्राहकों के लिए एक नए रोमांचक सालाना प्लान (Plan) को लेकर आया आया था। ताकि ग्राहकों को 29 दिनों की अतिरिक्त वैलिडिटी (Validity) मिले। यह ऑफर अभी भी चल रहा है और कल तक आपको यह ऑफर मिलने वाला है। लेकिन एक बार फिर टेलीकॉम दिग्गज जियो (Jio) को केंद्र सरकार के स्वामित्व वाली भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल (BSNL)) से हार का सामना करना पड़ा है। इससे पहले भी बीएसएनएल (BSNL) अपने प्रीपेड (Prepaid) प्लान्स (Plans) के साथ जियो (Jio), एयरटेल (Airtel), वीआई (Vi) जैसी टेलीकॉम कंपनियों को पछाड़ चुकी है। नए साल में बीएसएनएल (BSNL) के ग्राहकों को कंपनी के एक प्लान (Plan) में 90 दिनों की अतिरिक्त वैलिडिटी (Validity) मिल रही है।
यह भी पढ़ें: BSNL के इन प्लांस ने कर दी सबकी छुट्टी, सबसे कम कीमत में सबसे ज्यादा लाभ करते हैं ऑफर
बीएसएनएल (BSNL) हरियाणा ट्विटर हैंडल की ओर से इस ऑफर को लेकर ट्वीट भी किया गया है। आपको जानकारी के लिए बात देते है कि BSNL के 2,399 रुपये के प्लान (Plan) में 90 दिनों की अतिरिक्त वैलिडिटी (Validity) मिल रही है। जिससे ग्राहकों को इस रिचार्ज प्लान (Plan) को लेने के बाद 455 दिनों की वैलिडिटी (Validity) मिलने वाली है।
https://twitter.com/BSNL_HR/status/1477229168181977089?ref_src=twsrc%5Etfw
बीएसएनएल (BSNL) ने पहले इस प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) में अतिरिक्त 60 दिनों की वैलिडिटी (Validity) की पेशकश की थी। यानी 90 दिन का मतलब है कि इस वैलिडिटी (Validity) में आपको 30 दिन की अतिरिक्त वैलिडिटी (Validity) और भी मिल रही है। यह ऑफर 15 जनवरी 2022 तक वैलिड है। हालांकि यह प्लान (Plan) केवल हरियाणा क्षेत्र तक ही सीमित है।
यह भी पढ़ें: Vodafone Idea ने नई कीमत के साथ बदला अपना पुराना रिचार्ज, ऐप से रिचार्ज करने पर अभी है डिस्काउंट
2,399 रुपये के प्लान (Plan) में 425 दिनों के लिए अनलिमिटेड (Unlimited) कॉलिंग (Calling), 3GB हाई-स्पीड डेटा (Data) प्रतिदिन और 100 SMS प्रतिदिन की सुविधा है। ग्राहकों को EROS Now Entertainment का सब्सक्रिप्शन भी इस प्लान (Plan) में मिल रहा है। ग्राहकों को पर्सनलाइज्ड रिंग बैक टोन (PRBT) के साथ अनलिमिटेड (Unlimited) गानों को बदलने का विकल्प भी मिलेगा।
नोट: BSNL के सभी Prepaid Plans के बारे में यहाँ जानें!