digit zero1 awards

Idea पेमेंट्स बैंक को RBI से मिली स्वीकृति, जल्द शुरू होगी सेवा

Idea पेमेंट्स बैंक को RBI से मिली स्वीकृति, जल्द शुरू होगी सेवा
HIGHLIGHTS

यह पेमेंट्स बैंक आदित्य बिरला नुवो और आईडिया सेलुलर का एक जॉइंट वेंचर है.

आदित्य बिरला ग्रुप ने आज जानकारी दी है कि, उन्हें रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया की तरह से पेमेंट्स बैंक शुरू करने की स्वीकृति मिल गई है. यह पेमेंट्स बैंक आदित्य बिरला नुवो और आईडिया सेलुलर का एक जॉइंट वेंचर है, जिसमें दोनों की हिस्सेदारी का अनुपात 51:49 है.  इन शानदार प्रोडक्ट्स पर मिल रहा है बहुत ही भारी डिस्काउंट, डील का फ़ायदा उठायें.

फिलहाल भारत में Airtel और India Post पेमेंट्स बैंक की सर्विस दे रहे हैं. Idea की तरह से कुछ समय पहले जानकारी दी गई है कि, उनकी यह सेवा साल 2017 के पहले 6 महीनों में शुरू की जाएगी. अभी हाल ही में Airtel ने भी अपने पेमेंट्स बैंक सेवा को भारत में शुरू किया है. 

अगर आपको इस सेवा के बारे में नहीं पता है तो आपको बता दें कि, पेमेंट बैंक सर्विस यूजर्स को पेपरमुक्त और डिजिटल बैंकिंग सर्विस देती है. इसके तहत अकाउंट ओपन करने के अलावा पैसों का लेन-देन किया जा सकता है.

इन शानदार प्रोडक्ट्स पर मिल रहा है बहुत ही भारी डिस्काउंट, डील का फ़ायदा उठायें.

सोर्स

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo