ACT Fibernet की ओर से अभी हाल ही में उसके लोगो को एक बार फिर से चेंज किया गया है। लेकिन आज एक नई जानकारी कंपनी की ओर से सामने आ रही है, आपको बता दें कि भारत में ACT Fibernet लगभग 16 शहरों में काम कर रही है। इसका मतलब है कि आप भारत के लगभग 16 शहरों में इस इंटरनेट प्रदाता कंपनी के प्लान्स को इस्तेमाल कर सकते हैं। हालाँकि अब कंपनी की ओर से एक नई घोषणा की गई है। जिसके अनुसार कंपनी की ओर से उसके ब्रॉडबैंड प्लान्स के साथ 100GB डाटा फ्री में दिया जा रहा है।
अभी पिछले ही सप्ताह कंपनी ने नई दिल्ली में हुए अपने एक इवेंट के दौरान कंपनी की ओर से कहा गया था कि आपने वाले 6-12 महीने कंपनी आपके लिए काफी कुछ आकर्षक लाने वाली है। इस बात के कहने के लगभग कुछ ही समय के अंदर कंपनी की ओर से एक ऑफर सामने आया रहा है, जो कंपनी के ब्रॉडबैंड ग्राहकों को 100GB डाटा फ्री में दे रहा है। इस डाटा को कंपनी के ऐप द्वारा अपने अकाउंट में क्रेडिट किया जा सकता है। अगर हम टेलीकॉम टॉक की एक खबर की चर्चा करें तो इसने भी इस डाटा की पुष्टि की है।
गौरतलब हो कि, अभी हाल ही में BSNL की ओर से भी एक कदम उठाया गया है, जो कुछ यूजर्स को परेशान करने वाला था। BSNL की ओर से उसके Rs 319 की कीमत में आने वाले वॉयस ओनली प्रीपेड प्लान की वैधता को घटाकर मात्र 84 दिन कर दिया गया है, आपको यह भी बता देते हैं कि इस प्लान में यह बदलाव बीएसएनएल के सभी सर्कलों में हुआ है। इसके पहले भी कंपनी अपने Rs 99 की कीमत में आने वाले वॉयस ओनली प्लान की कीमत में भी बदलाव कर चुकी है।
अगर हम Rs 99 वाले प्लान में बदलाव की बात करें तो आपको बता देते हैं कि इस प्लान की वैधता में लगभग 2 दिन घटाए गए थे, और अब कंपनी की ओर से Rs 319 में आने वाले STV प्लान की वैधता घटाई है।
नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!