सरकार के ओर से कहा गया है कि यूजर्स की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए इस तरह का आदेश दिया गया है।
आधार कार्ड, पिछले लम्बे समय से हम देख रहे हैं कि हर एक काम के लिए आधार कार्ड को जरुरी कर दिया गया था, अब चाहे वह आपके द्वारा कोई सिम कार्ड खरीदना हो, या अन्य कोई सरकार दस्तावेज का निर्माण आदि भी आधार के बिना नहीं किया जा सकता था, इसके अलावा आपको बता दें कि पैन आदि के साथ साथ अपने टैक्स और बैंक के सभी कामों के लिए भी आधार कार्ड को जरुरी कर दिया गया था। हालाँकि अब यूजर्स की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है, और सिम कार्ड लेने के लिए आधार की जरूरत को खत्म कर दिया है।
इसका मतलब है कि अब आपको सिम कार्ड के लिए आधार की जरूरत नहीं होने वाली है। अब आपकी वेरिफिकेशन के लिए आधार कार्ड की मान्यता को ख़त्म कर दिया गया है, हालाँकि ऐसा आप महज सिम कार्ड के लिए ही कर सकते हैं। इसका मलतब यह भी है कि अब आप सिम कार्ड लेने के लिए किसी अन्य दस्तावेज जैसे अन्य कोई पहचान पत्र जिसमें पासपोर्ट, वोटर आईडी या ड्राइविंग लाइसेंस आदि आते हैं भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
इसके अलावा सरकार ने यह भी कहा है कि इस आदेश को अभी से लागू माना जाए। इस आदेश के बाद टेलीकॉम सचिव अरुणा सुन्दराजन ने कहा है कि, “यह आदेश लोगों की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए दिया गया है।”
इस आदेश से पहले ऐसा सामने आया था कि अगर कोई सिम कार्ड लेने जा रहा था तो टेलीकॉम कंपनियां उसे सिम कार्ड आधार के अभाव में नहीं दे रही थीं। इसके अलावा अगर कोई व्यक्ति हमारे देश में किसी अन्य देश से आया था तो उसे भी सिम कार्ड लेने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था।