BSNL के ये 6 टेरिफ प्लान्स लोगों को आए काफी पसंद

BSNL के ये 6 टेरिफ प्लान्स लोगों को आए काफी पसंद
HIGHLIGHTS

हम यहाँ आपको BSNL के पिछले 6 टेरिफ प्लान्स की जानकारी दे रहे हैं, जो लोगों को काफी पसंद आए हैं.

पिछले कुछ समय में भारतीय संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने रिलायंस जियो को टक्कर देने के लिए कुछ नए प्लान्स लॉन्च किए हैं. इन प्लान्स में यूज़र्स को डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग भी मिल रही है. इन प्लान्स के ज़रिए BSNL अपने यूज़र्स को जोड़े रखे हुए है. सेल्यूलर ऑपरेटर एसोसिएशन ऑफ इंडिया (COAI) की एक रिपोर्ट के अनुसार, आइडिया सेल्यूलर और वोडाफोन सहित 4 निजी कंपनियों ने 43.7 लाख यूज़र्स खोए हैं. BSNL के चेयरमैन अनुपम श्रीवास्तव के अनुसार, निजी कंपनियों के साथ कड़ी प्रतिस्पर्धा के बावजूद भी वित्त वर्ष 2017 में रेवेन्यु ऐसे का ऐसे ही बने रहने की उम्मीद है. ऐसा माना जा रहा है कि BSNL यूज़र्स को ये प्लान्स काफी पसंद आए हैं. Flipkart और Amzaon इन प्रोडक्ट्स पर दे रहे हैं आज डिस्काउंट

  • BSNL ट्रिपल ACE Rs  333 रूपए, इस प्लान में अनलिमिटेड 3G डाटा मिल रहा है. इसमें प्रतिदिन 3GB डाटा मिलता है, 3GB डाटा ख़त्म होने के बाद इसकी स्पीड 80kbps हो जाती है. इससे पहले इस प्लान की वैलिडिटी 90 दिनों की थी लेकिन कुछ दिन पहले इसकी वैलिडिटी कम कर के 56 दिनों के लिए कर दी है. 
  • STV 399 Rs 399, इस प्लान में पहले प्रतिदिन 2GB डाटा मिलता था, लेकिन अब इस प्लान में प्रतिदिन 3GB डाटा मिल रहा है. इसके अलावा इस ऑफर में आपको किसी अन्य नेटवर्क पर बात करने के लिए 30 मिनट भी मिल रहे हैं, इस प्लान की वैलिडिटी 26 दिनों की होगी. 
  • BSNL Dil Khol Ke Bol Rs 349, इस प्लान में यूज़र्स को अनलिमिटेड वोइस कॉल (लोकल/एसटीडी), अनलिमिटेड 3G डाटा मिल रहा है. इस प्लान के अंतर्गत प्रतिदिन 2GB डाटा दिया जा रहा है, यह डाटा ख़त्म होने के बाद आपकी डाटा स्पीड 80 kbps हो जाती है पर इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है. 
  • BSNL Nehle Per Dehla Rs 395, Rs 395 के इस प्लान में अनलिमिटेड 3G डाटा मिल रहा है, इस प्लान के तहत प्रतिदिन 2GB डाटा इस्तेमाल करने के बाद इन्टरनेट स्पीड 80 kbps हो जाती है. इसके अलावा इस प्लान में BSNL के नेटवर्क पर 3000 मिनट और अन्य नेटवर्क पर 1800 मिनट फ्री मिल रहे हैं और इसकी वैलिडिटी 71 दिनों की है. 
  • BSNL Chaukka Rs 444, BSNL के इस प्लान में 360GB मिल रहा है. इस प्लान में यूजर्स को 4GB डाटा प्रतिदिन मिल रहा है, 4GB डाटा खत्म होने के बाद डाटा स्पीड 80 kbps हो जाएगी. इस प्लान की वैलिडिटी 90 दिनों की है. 
  • BSNL Sixer Rs 666, Rs 666 के इस प्लान में आपको अनलिमिटेड वोइस कॉलिंग और प्रतिदिन 2GB डाटा मिल रहा है. इस रिचार्ज में आपको सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वोइस कॉल मिल रही है. यह प्लान प्रीपेड यूज़र्स के लिए है और इसकी वैलिडिटी 60 दिनों तक है. 

सोर्स

Flipkart और Amzaon इन प्रोडक्ट्स पर दे रहे हैं आज डिस्काउंट

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo