Vi की 5G सेवाओं की कीमत जानकर यूजर्स के उड़ गए होश
5G सेवाएं 'प्रीमियम' होंगी इसलिए यह काफी महंगी हो सकती हैं
वोडाफोन आइडिया ने 18,800 करोड़ रुपये में स्पेक्ट्रम खरीदे हैं
आपको बता दे कि हांल ही में काफी समय से भारत में 5G स्पेक्ट्रम के ऑक्शन्स चल रहे हैं जिसके लिए सभी प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियां आपस में कम्पीट करने में लगी हुई है। हर एक कंपनियां अपने-अपने खरीदे गए स्पेक्ट्रम के हिसाब से यह बताने में लगी हुई है कि वह कब और कैसे 5G सेवाओं को रिलीज करेगी। और इसी तरीके से, प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियां वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) ने अपने 5G प्लान के बारे में बताया है कि आखिर उनका प्लान कैसा होगा, उसकी कीमत कितनी होगी, और वह किन जगहों पर इसकी सेवाएं देंगी। आइए जानते है इसके बारे में विस्तार से।
वोडाफोन आइडिया के 5G सेवाओं की कीमत इतनी है कि यह जानकर यूजर्स के होश उड़ गए, आपको बता दें कि हाल ही में वोडाफोन आइडिया के सीईओ, रविंदर टक्कर (Ravinder Takkar) ने यह कहा है, कि उनके हिसाब से कंपनी की 5G सेवाएं 'प्रीमियम' होंगी इसलिए यह काफी महंगी हो सकती हैं।
इसकी सटीक कीमत क्या होगी, इस बारे में अभी किसी भी तरह का कोई खुलासा नहीं किया गया है। लेकिन यह जानकारी सामने आई है कि यह 5G की सेवाएं 4G की सेवाओं से ज्यादा मंहगी होगी।
आप भी यहीं सोच रहें होंगे कि आखिर वोडाफोन आइडिया 5G की कीमत को इतना मंहगा क्यों बता रही है, हांल ही में उनके सीईओ ने यह कहा है कि 5G स्पेक्ट्रम पर काफी बड़ी रकम लगाई गई है। जिससे 5G की कीमत 4G से प्रीमियम होगी तो इस वजह से इसकी कीमत भी ज्यादा होगी लेकिन साथ ही सीईओ रविंदर टक्कर ने यह भी कहा है कि इसकी कीमत ज्यादा तो ज्यादा है, लेकिन यूजर्स को डेटा भी ज्यादा दिया जाएगा। आपको बता दें कि 5G स्पेक्ट्रम के ऑक्शन्स में वोडाफोन आइडिया ने 18,800 करोड़ रुपये में स्पेक्ट्रम खरीदे हैं और 3300MHz और 26GHz बैंड्स लिए हैं।