5जी नीलामी: देखें किस टेल्को को क्या मिला और कौन से बैंड सबसे ज्यादा बिके

5जी नीलामी: देखें किस टेल्को को क्या मिला और कौन से बैंड सबसे ज्यादा बिके
HIGHLIGHTS

3300 मेगाहट्र्ज बैंड की बोली 80,590 करोड़ रुपये मिली

1800 मेगाहट्र्ज बैंड को 10,376 करोड़ रुपये की बोली मिली

700 मेगाहट्र्ज बैंड के लिए 39,270 करोड़ रुपये की बोली लगाई गई

भारत ने 5जी स्पेक्ट्रम के कुल 71 प्रतिशत के लिए 1,50,173 करोड़ रुपये की बोलियों के साथ अपनी मेगा 5जी स्पेक्ट्रम नीलामी को सफलतापूर्वक समाप्त कर दिया है। यहां राशि के साथ-साथ विभिन्न बैंडों का समग्र ब्रेकअप है, जिसमें शामिल हैं: सुपर-महंगा 700 मेगाहट्र्ज बैंड जिसमें 5-10 किमी की सीमा होती है जो घनी आबादी वाले क्षेत्रों के लिए अच्छा आधार कवरेज देता है। बैंड के हिसाब से देखें तो 700 मेगाहट्र्ज बैंड के लिए 39,270 करोड़ रुपये की बोली लगाई गई।

सबसे लोकप्रिय 3300 मेगाहट्र्ज बैंड की बोली 80,590 करोड़ रुपये और 1800 मेगाहट्र्ज बैंड को 10,376 करोड़ रुपये की बोली मिली।

यह भी पढ़ें: आईफोन 14 मॉडल में होंगे ओएलईडी पैनल के अलग-अलग ग्रेड

26 मेगाहट्र्ज बैंड को 14,709 करोड़ रुपये की बोलियां मिलीं, जबकि 800 मेगाहट्र्ज बैंड को 1,050 करोड़ रुपये की बोलियां मिलीं।

लगभग 650 करोड़ रुपये 2500 मेगाहट्र्ज बैंड में गए जबकि 349 करोड़ रुपये 900 मेगाहट्र्ज बैंड में गए।

2100 मेगाहट्र्ज एयरवेव्स को 3,180 करोड़ रुपये की बोलियां मिलीं।

5g auction

रिलायंस जियो भारत की 5जी स्पेक्ट्रम नीलामी में शीर्ष बोलीदाता के रूप में उभरी

मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली रिलायंस जियो भारत की 5जी स्पेक्ट्रम नीलामी में शीर्ष बोलीदाता के रूप में उभरी, जिसने 88,078 करोड़ रुपये के 24,740 मेगाहट्र्ज स्पेक्ट्रम का अधिग्रहण किया।

यह भी पढ़ें: रिलायंस जियो 88,078 करोड़ रुपये के साथ 5जी स्पेक्ट्रम नीलामी में सबसे आगे: अश्विनी वैष्णव

भारती एयरटेल दूसरी सबसे बड़ी बोली लगाने वाली कंपनी थी

सुनील मित्तल की भारती एयरटेल 43,084 करोड़ रुपये के विभिन्न बैंडों में 19,867 मेगाहट्र्ज स्पेक्ट्रम के साथ दूसरी सबसे बड़ी बोली लगाने वाली कंपनी थी।

तीसरे स्थान पर रही वोडाफोन आइडिया 

तीसरे स्थान पर वोडाफोन आइडिया को 18,784 करोड़ रुपये के 2,668 मेगाहट्र्ज प्राप्त हुए, जबकि अदाणी समूह की एक इकाई ने 212 करोड़ रुपये के 26 गीगाहट्र्ज बैंड में 400 मेगाहट्र्ज स्पेक्ट्रम हासिल किया।

कुल मिलाकर, देश ने इस नवीनतम नीलामी में कुल 5जी स्पेक्ट्रम के 71 प्रतिशत के लिए 1,50,173 करोड़ रुपये की बोलियां देखीं।

नीलामी के लिए लगभग 72,098 मेगाहट्र्ज स्पेक्ट्रम की पेशकश की गई थी और उसमें से 51,236 मेगाहट्र्ज की बिक्री हो चुकी है।

यह भी पढ़ें: Oppo A77 की अहम जानकारी हुई लीक, देखे क्या है खास

रिलायंस जियो ने सभी 22 सर्लों में अधिक महंगा 700 मेगाहट्र्ज लिया। बैंड की रेंज 5-10 किमी से है जो अच्छा बेस कवरेज देती है।

(शीर्षक को छोड़कर, IANS का यह लेख अन-एडिटिड है)

 

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo