अपने एक अभियान के तहत सरकार मार्च 2019 तक देश के लगभग 55,669 गाँवों में मोबाइल कनेक्टिविटी उपलब्ध कराएगी.
इसके अलावा उत्तर-पुर्वी क्षेत्रों के लगभग 8,621 गाँवों में सितम्बर 2017 तक 321 मोबाइल टावर लगाने की भी योजना चल रही है. बता दें कि NDA सरकार के पिछले दो सालों के कामों को लेकर टेलीकॉम डिपार्टमेंट ने एक नोट तैयार किया है. इस नोट के हिसाब से NDA सरकार द्वारा जो कहा गया है वो किया है या नहीं इसके बारे में दर्शाया गया है.
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Samsung Galaxy S7 Edge Review (After 1 Month of Usage) Video
बता दें कि उत्तरी-पूर्वी क्षेत्रों में इस काम को अंजाम देने के लिए लगभग Rs. 5,336.18 करोड़ रुपये की राशि को पास भी कर दिया गया है.
इसके अलावा DoT का कहना है कि कुलमिलाकर 2199 टावर्स जिन्हें लगाने की योजना बनी गई थी, में से लगभग 1517 तो अब तक लगाए जा चुके हैं और काम भी कर रहे हैं. जिन्हें गृह मंत्रालय द्वारा पहचान में लाया गया है.
इसके अलावा ग्रामीण भारत को हाई स्पीड ब्रॉडबैंड से जोड़ने को लेकर भी इस रिपोर्ट में कहा गया है कि उन्होंने लगभग 48,199 ग्राम पंचायतों में अप्रैल 25, 2016 तक ऑप्टिक फाइबर को बिछाने के काम को पूरा कर लिया है.
इसे भी देखें: रिलायंस LYF वाटर 5 स्मार्टफ़ोन पेश, 2GB रैम और 13 मेगापिक्सल कैमरे से लैस
इसे भी देखें: माइक्रोमैक्स कैनवस 6 स्मार्टफ़ोन अब प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध