50 रुपये में चाहिए 1 GB 4G डाटा तो साल 2020 तक करें इंतजार

50 रुपये में चाहिए 1 GB 4G डाटा तो साल 2020 तक करें इंतजार
HIGHLIGHTS

इंडियन टेलिकॉम इंडस्ट्री में आ सकते हैं कुछ बड़े टेलिकॉम प्लेयर

देश के टेलिकॉम ऑपरेटर्स के लिए फिलहाल 4G यूजर्स के लिए बहुत सस्ता प्लान देना आसान नहीं होगा. अभी की बात करें तो करीब 228 रुपए प्रति 4G डेटा मिल रहा है. लेकिन साल 2020 तक आपको 1 GB 4G डाटा मात्र 50 रुपये में मिल सकता है. वो भी बिना किसी डिस्काउंट के. टेलिकॉम, मीडिया और डिजिटल सर्विस क्षेत्र में काम करने वाली एक ग्लोबल कंसल्टिंग और रिसर्च फर्म एनालिस्स मैंसन (Analysys Mason) ने यह बात कही है. हालांकि ये उन्हीं टेलिकॉम ऑपरेटर्स के लिए संभव होगा जिनके पास साल 2020 तक भारतीय बाजार में 17-18% की हिस्सेदारी होगी. Amazon दे रहा है आज लैपटॉप्स पर भारी डिस्काउंट

फर्म के मुताबिक जिन टेलिकॉम कंपनियों की साल 2020 तक बाजार में 17 से 18 फीसद तक हिस्सेदारी होगी, वो ही 1GB 4G डेटा 30 से 40 रुपए तक देने में सक्षम होंगी. फर्म के अनुसार अगर देश में 1GB 4G डाटा 50 रुपए तक मिलेगा तो प्रति यूजर्स एलटीई उपयोग प्रति माह 6 से 7 GB तक पहुंच जाएगा. साथ ही ये भी कहा गया है कि 3G डाटा का इस्तेमाल प्रति माह प्रति यूजर्स लगभग 2GB डाटा के स्तर तक बढ़ जाएगा.

कंसल्टिंग फर्म के अध्ययन के मुताबिक टेलिकॉम ऑपरेटरों को सब गीगा हर्ट्ज स्पेक्ट्रम समेत स्पेक्ट्रम के एक महत्वपूर्ण अमाउंट की दरकार होगी. यह उन्हें 50 रुपये में प्रति 4G डाटा के मामले में एक्सटेंसिव कवरेज और ट्रैफिक सपोर्ट प्रदान करने में मदद करेगा. साथ ही ये भी कहा गया है कि साल 2020 तक इंडियन टेलिकॉम इंडस्ट्री में कुछ बड़े टेलिकॉम प्लेयर देखे जा सकते हैं. जिन्हें वार्षिक पूंजीगत व्यय के रुप में 65 से 75 बिलियन रुपए और 200 से 250 बिलियन का ओपेक्स अपने पास रखना होगा ताकि डेटा ग्रोथ को समर्थन दिया जा सके.

Amazon दे रहा है आज लैपटॉप्स पर भारी डिस्काउंट

सोर्स

Arunima
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo