दूरसंचार सेवा प्रदाता भारती एयरटेल ने गुरुवार को घोषणा करते हुए कहा कि पांच करोड़ से ज्यादा एंड्रॉयड उपकरण उपयोगकर्ताओं ने उसके प्रत्यक्ष प्रसारण उपग्रह सेवा 'एयरटेल टीवी' ऐप्लीकेशन को डाउनलोड किया है।
दूरसंचार सेवा प्रदाता भारती एयरटेल ने गुरुवार को घोषणा करते हुए कहा कि पांच करोड़ से ज्यादा एंड्रॉयड उपकरण उपयोगकर्ताओं ने उसके प्रत्यक्ष प्रसारण उपग्रह सेवा 'एयरटेल टीवी' ऐप्लीकेशन को डाउनलोड किया है। यह एप फिलहाल 375 लाइव टीवी चैनल के साथ 10 हजार से ज्यादा फिल्मों व प्रसिद्ध कार्यक्रमों की पेशकश करता है।
भारती एयरटेल के कंटेंट एवं एप के सीईओ समीर बत्रा ने एक बयान में कहा, "यह कीर्तिमान हासिल कर और इस एप के बहुत तेजी से विस्तार देखकर हम काफी उत्साहित हैं।"
एयरटेल टीवी ईरोस नॉउ, सोनी लिव, हूक, हॉट स्टार, अमेजन और ऑल्टबालाजी जैसी कंटेंट मुहैया कराने वाली कंपनियों की साझेदार है।
बत्रा ने कहा, "हम अपने कंटेंट साझेदारी का विस्तार करना और अपने उपयोगकर्ताओं को अधिक रोमांचक नवाचार से अवगत कराना जारी रखेंगे।"