2022 के साथ, देश भर में COVID-19 संक्रमण फिर से बढ़ रहे हैं। कोरोना के बढ़ते प्रकोप के साथ ही सभी स्कूल-कार्यालय फिर से होम स्टडी/वर्क फर्म होम पर फिर से सिमट रही है। अब जब घर से काम करना धीरे धीरे फिर से शुरू हो चला है तो आपको ऐसे रिचार्ज (Recharge) प्लांस (Plans) की जरूरत है, जो ज्यादा इंटरनेट (Internet) के साथ आते हैं। ऐसे में हर यूजर ऐसे रिचार्ज (Recharge) की तलाश में रहते हैं। जहां ज्यादा से ज्यादा डेटा (Data) मिल सके। जबकि कई उपयोगकर्ताओं को डेली (Daily) 2GB डेटा (Data) भी कम पड़ता है, यानि किसी किसी को इससे भी ज्यादा इंटरनेट (Internet) की जरूरत होती है, इसी कारण आज हम आपको ऐसे प्रीपेड (Prepaid) रिचार्ज (Recharge) प्लांस (Plans) के बारे में बताने जा रहे हैं जो डेली (Daily) 3GB डेटा (Data) प्रदान करते हैं, यह प्लान (Plan) इन लोगों के लिए सबसे अच्छा ऑप्शन हो सकते हैं।
यह भी पढ़ें: SBI Alert: 40 करोड़ ग्राहकों को SBI ने दी चेतावनी, जल्द बंद हो जाएगी बैंकिंग सेवा
आज इस कड़ी में हम आपको Jio, Airtel और Vi जैसी सभी निजी दूरसंचार कंपनियों के डेली (Daily) 3GB डेटा (Data) की पेशकश करने वाले प्रीपेड (Prepaid) रिचार्ज (Recharge) प्लांस (Plans) के बारे में बताएंगे। हालांकि, ग्राहकों के बजट को ध्यान में रखते हुए हम आपको सबसे कम कीमत वाले 3GB डेटा (Data) प्लान (Plan) के बारे में बताएंगे। आइए जानते है कि आखिर कौन से प्रीपेड (Prepaid) प्लांस (Plans) हैं जो जो आपके लिए बेस्ट चॉइस हो सकते हैं।
सबसे कम कीमत पर 3GB डेली (Daily) डेटा (Data) सुविधा का लाभ उठाने के लिए जियो ग्राहकों को 419 रुपये वाले प्लान (Plan) को लेना होगा। इस प्लान (Plan) में 28 दिनों की वैलिडिटी (Validity) मिलती है। इस तरह ग्राहकों को कुल 84GB डेटा (Data) इस प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) में मिलता है। डेली (Daily) डेटा (Data) कोटा खत्म होने के बाद इंटरनेट (Internet) की स्पीड घटकर 64Kbps हो जाती है। इस प्लान (Plan) के साथ ग्राहकों को अनलिमिटेड (Unlimited) वॉयस (Voice) कॉलिंग (Calling) की सुविधा और प्रतिदिन (Daily) 100 मुफ्त SMS मिलेंगे।
यह भी पढ़ें: Hasselblad ब्रांडिंग के साथ नज़र आया Oppo Find X5 Pro का असली लुक, इस महीने ले सकता है बाज़ार में एंट्री
एयरटेल (Airtel) का सबसे कम कीमत वाला प्लान (Plan) 599 रुपये में प्रतिदिन (Daily) 3GB डेटा (Data) प्रदान करता है, इस प्लान (Plan) की वैलिडिटी (Validity) 28 दिनों की है। लेकिन इस प्लान (Plan) के और भी कई अच्छे और बेहतरीन फायदे हैं। इस प्लान (Plan) के साथ ग्राहकों को डेली (Daily) 3GB डेटा (Data) तो मिलता ही है। इसके अलावा इस प्लान (Plan) में अनलिमिटेड (Unlimited) वॉयस (Voice) कॉलिंग (Calling) और प्रतिदिन (Daily) 100 फ्री SMS भी शामिल हैं। इन सबके अलावा ग्राहकों को प्लान (Plan) पर 1 साल तक के लिए Disney+ Hotstar Mobile का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलता है।
वीआई (Vi) का सबसे सस्ता डेली (Daily) 3GB डेटा (Data) प्लान (Plan) 475 रुपये का है, जो 28 दिनों तक की वैलिडिटी (Validity) देता है। डेटा (Data) के अलावा, प्लान (Plan) में अनलिमिटेड (Unlimited) वॉयस (Voice) कॉलिंग (Calling) और प्रति दिन 100 मुफ्त SMS की सुविधा भी है। इन सबके अलावा इस प्लान (Plan) में डेटा (Data) रोलओवर और नाइट (Night) डेटा (Data) की सुविधा भी मिलती है। वीकेंड (Weekend) डेटा (Data) रोलओवर के तहत, आप सोमवार से शुक्रवार तक बचाए गए डेटा (Data) को शनिवार और रविवार को इस्तेमाल कर सकते हैं। नाइट (Night) डेटा (Data) पर कंपनी आपको रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक अनलिमिटेड (Unlimited) मुफ्त डेटा (Data) उपयोग की पेशकश करती है।
नोट: Jio–Airtel–Vi के दमदार प्रीपेड प्लांस के लिए यहाँ क्लिक करें!