टेलीकॉम ऑपरेटरों एयरटेल (Airtel), जियो (Jio) और वीआई (Vi) द्वारा Recharge Plans के टैरिफ (Tariff) बढ़ोतरी के बाद प्रीपेड (Preapaid) प्लान (Plan) महंगे हो गए हैं। टेलीकॉम कंपनियों ने टैरिफ (Tariff) बढ़ोतरी के साथ स्ट्रीमिंग बेनिफिट्स (Streaming Benefits) को भी कम कर दिया है, जिसका फायदा पहले कुछ सस्ते (Cheapest) प्लान (Plan) के साथ भी उठाया जा सकता था। इसके अलावा आपको बता देते हैं कि कई जाने माने 3GB डेली (Daily) डेटा (Data) प्लांस (Plans) को भी बंद कर दिया गया है। हालांकि आपको बता देते हैं कि कीमत बढ़ने के बाद Recharge Plans निश्चित रूप से पॉकेट-फ्रेंडली (Pocket-Friendly) नहीं हैं, लेकिन यदि आप 800 रुपये तक की कीमत का प्लान (Plan) लेने के इच्छुक हैं, या ले सकते हैं तो आपको बात देते है कि आप एयरटेल (Airtel), जियो (Jio) और वीआई (Vi) द्वारा पेश किए गए कुछ नए प्लांस (Plans) के साथ 2GB या 3GB डेली (Daily) डेटा (Data) प्राप्त कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Jio ने पेश किया 152 रुपए की कीमत वाला धाकड़ प्लान, Airtel-Vi-BSNL के तगड़े प्लान फेल
एयरटेल (Airtel) के पास ऐसे कई प्रीपेड (Preapaid) प्लान (Plan) हैं जिनकी कीमत क्रमशः 28 दिनों और 56 दिनों की वैलिडिटी (validity) के साथ 359 रुपये और 549 रुपये है। दोनों प्लान (Plan) 2GB डेली (Daily) डेटा (Data), अनलिमिटेड (Unlimited) कॉल्स और 100 SMS प्रतिदिन (Daily) की सुविधा देते हैं। यह प्लांस (Plans) इन सभी लाभों के साथ ही अमेज़न प्राइम वीडियो मोबाइल ऐडिशन का एक्सेस भी आपको देते हैं।
इसके अलावा एयरटेल (Airtel) 699 रुपये का प्रीपेड (Preapaid) प्लान (Plan) भी दे रहा है जिसमें रोजाना (Daily) 3GB डेटा (Data) और अनलिमिटेड (Unlimited) कॉल (Call) के अलावा 100 SMS प्रतिदिन (Daily) दिए जा रहे हैं। यह प्लान (Plan) 56 दिनों की वैलिडिटी (validity) के साथ आता है, इसके अलावा इसमें आपको अमेज़न प्राइम मेंबरशिप का भी एक्सेस मिलता है। प्लान (Plan) के अतिरिक्त बेनिफिट्स में शामिल हैं अपोलो 24 | 7 सर्कल, फ्री ऑनलाइन कोर्स, फास्टैग पर 100 रुपये कैशबैक, फ्री हेलो ट्यून्स और विंक म्यूजिक आदि।
यह भी पढ़ें: इतनी महंगाई में भी 5000 रूपये में ये स्मार्टफोन कर सकते हैं आपकी ज़रूरत पूरी, देखें कुछ बढ़िया ऑप्शन्स
Jio के कई प्रीपेड (Preapaid) प्लान (Plan) हैं जो 800 रुपये की कीमत के तहत 2GB डेली (Daily) डेटा (Data) देते हैं। इन एंट्री-लेवल 2GB डेली (Daily) डेटा (Data) प्लान (Plan) की कीमत 249 रुपये और 299 रुपये है। ये प्लान (Plan) अनलिमिटेड (Unlimited) कॉल (Call) और 100 SMS की सुविधा देते हैं और इनकी वैलिडिटी (validity) क्रमश: 23 दिन और 28 दिन की है। हालांकि इसके अलावा Jio के दो प्रीपेड (Preapaid) प्लान (Plan) हैं जो 56 दिनों की वैलिडिटी (validity) देते हैं। इन प्लान्स (Plans) की कीमत 533 रुपये और 799 रुपये है जो रोजाना (Daily) 2GB डेटा (Data), अनलिमिटेड (Unlimited) कॉल (Call) और 100 SMS प्रतिदिन (Daily) ऑफर करते हैं। Jio 719 रुपये की कीमत वाला प्रीपेड (Preapaid) प्लान (Plan) भी पेश करता है। जो 2GB डेली (Daily) डेटा (Data) और 84 दिनों की वैलिडिटी (validity) देता है।
यह भी पढ़ें: अपनी कीमत से 25,000 रुपये सस्ते में मिल रहा iPhone 12 Pro, Amazon India पर इससे तगड़ी डील फिर नहीं मिलेगी
Jio के 3GB डेली (Daily) डेटा (Data) प्लान (Plan) की बात करें तो, प्रीपेड (Preapaid) प्लान्स (Plans) की कीमत 419 रुपये और 601 रुपये है। ये प्लान (Plan) 28 दिनों के लिए 3GB डेली (Daily) डेटा (Data) देते हैं। 601 रुपये के प्लान (Plan) में Disney+ Hotstar का एक्सेस भी दिया गया है। दोनों प्लान्स (Plans) में अनलिमिटेड (Unlimited) कॉल (Call) और प्रतिदिन (Daily) 100 SMS की सुविधा मिलती है।
यह भी पढ़ें: BSNL यूजर्स को 107 रुपये के रिचार्ज प्लान में मिल रहे अनलिमिटेड लाभ, Jio-Vi-Airtel की छुट्टी
वोडाफोन (Vodafone) आइडिया (idea) के पास 800 रुपये की कीमत के तहत दो 2GB डेली (Daily) डेटा (Data) प्लान (Plan) हैं। इन प्लांस (Plans) की कीमत 359 रुपये और 539 रुपये है और यह प्लांस (Plans) क्रमशः 28 दिनों और 56 दिनों की वैलिडिटी (validity) के साथ 2GB डेली (Daily) डेटा (Data) प्रदान करते हैं। ये प्लान (Plan) अनलिमिटेड (Unlimited) कॉल्स और प्रतिदिन (Daily) 100 SMS की सुविधा भी देते हैं। इन प्लांस (Plans) के अतिरिक्त लाभों में ऑल नाइट बिन्ज और वीआई (Vi) फिल्मों और टीवी तक का एक्सेस देता है। 3GB डेली (Daily) प्लांस (Plans) की चर्चा करें तो आपको बता देते है कि कंपनी के पास इन सुविधाओं के साथ 501 रुपये और 701 रुपये की कीमत में आने वाले दो रिचार्ज (Recharge) प्लान (Plan) हैं। ये प्लांस (Plans) 3GB डेली (Daily) डेटा (Data), प्रति दिन 100 SMS और अनलिमिटेड (Unlimited) कॉल (Call) की सुविधा देते हैं।
नोट: एयरटेल,Vi और Jio के जाने माने रिचार्ज प्लांस को यहाँ देखें!