भारतीय बाज़ार (Indian market) में जैसे स्मार्टफोन (smartphone) कंपनियों के लिए ढेरों रास्ते खुले हुए हैं इसी तरह टेलीकॉम कंपनियों (telecom companies) को भी पैसा कमाने का एक बड़ा बाज़ार मिला हुआ है। भारत में आज भी बड़ी टेलीकॉम कंपनियों में Airtel (एयरटेल) का नाम ज़रूर सामने आता है। Airtel (एयरटेल) लगातार कंपनियों को टक्कर देते हुए आगे बढ़ रहा है और अपने यूजर्स को एक से बढ़ कर एक ऑफर की पेशकश करता है। हाल ही में अपने ग्राहकों को बढ़िया अनुभव देने के लिए Airtel (एयरटेल) वन तीन नए प्रीपेड प्लान (New prepaid plan) पेश किए हैं। यह भी पढ़ें: WhatsApp Alert: दमदार फीचर को बहुत जल्द ला रहा है आपका पसंदीदा प्लेटफॉर्म
Rs 499 के प्लान में डिज्नी+ हॉटस्टार (Disney+ Hotstar) का लाभ मिल रहा है। आपको इसके साथ एक साल का सब्स्क्रिप्शन मिलेगा। इसकी वैधता 28 दिन की होगी और प्लान में हर रोज़ 3GB डाटा मिलता है। इसके अलावा, किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और प्रतिदिन 100 SMS मिलेंगे। इससे पहले यही प्लान Rs 448 का जो अब उपलब्ध नहीं होगा। यह भी पढ़ें: Jio Dhamaka! ये रहे Jio के दो सबसे धांसू प्लान, एक बार रिचार्ज पर 2 साल की टेंशन से मुक्ति, देखें पूरा प्लान
Rs 499 प्लान के अलावा एयरटेल (Airtel) ने Rs 699 का प्लान भी उतारा है जिसकी वैधता 56 दिन की है। इस प्लान में हर रोज़ 2GB डाटा मिलेगा और साथ ही अनलिमिटेड कॉलिंग और प्रतिदिन 100 SMS मिलेंगे। इस प्लान में Rs 599 वाले प्लान जैसे ही लाभ मिल रहे हैं। यह भी पढ़ें: 27 सितंबर से आपके किसी काम के नहीं रहेंगे ये Android Smartphone, जानें क्या है कारण
कंपनी के Rs 2,798 वाले प्लान की बात करें तो इसकी वैधता 365 दिन होगी। इसमें एक साल का Disney+ Hotstar (डिज्नी+ हॉटस्टार) Mobile सब्स्क्रिप्शन मिलता है। प्लान में हर रोज़ 2GB डाटा मिलता है। प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग और प्रतिदिन 100SMS मिलते हैं। पहले यह प्लान Rs 2,698 में आता था लेकिन अब इसे बंद कर दिया गया है। यह भी पढ़ें: Redmi का बड़ा ऐलान, कंपनी के इस कदम से यूजर्स में फैली निराशा, देखें क्या है पूरा मामला
Note: यहाँ देखें एयरटेल, जियो, वोडाफोन आईडिया और बीएसएनएल के बेस्ट प्लान्स!