डेली 2GB FREE Data और Unlimited Calling वाले Recharge Plans में, कीमत जानकार हो जाएंगे हैरान

Updated on 12-Nov-2021
HIGHLIGHTS

सरकार के स्वामित्व वाली टेल्को भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल (BSNL)) 200 रुपये से कम के विभिन्न प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) पेश करती है।

ये प्लान (Plan) उन यूजर्स के काम आते हैं जो एक महीने तक चलने वाले लाभों के साथ शॉर्ट-टर्म (Short-Term) प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) की तलाश में हैं

बीएसएनएल (BSNL) 187 रुपये में एक प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) पेश करता है जो अनलिमिटेड (unlimited) वॉयस कॉल (Call), 2GB डेली (Daily) डेटा (Data) और प्रति दिन 100 एसएमएस (SMS) देता है

सरकार के स्वामित्व वाली टेल्को भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल (BSNL)) 200 रुपये से कम के विभिन्न प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) पेश करती है। ये प्लान (Plan) उन यूजर्स के काम आते हैं जो एक महीने तक चलने वाले लाभों के साथ शॉर्ट-टर्म (Short-Term) प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) की तलाश में हैं। बीएसएनएल (BSNL) 187 रुपये में एक प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) पेश करता है जो अनलिमिटेड (unlimited) वॉयस कॉल (Call), 2GB डेली (Daily) डेटा (Data) और प्रति दिन 100 एसएमएस (SMS) देता है। यह प्लान (Plan) फ्री (Free) रिंगटोन्स का एक्सेस (Access) भी देता है। बीएसएनएल (BSNL) 118 रुपये की कीमत (Price) वाले प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) भी पेश करता है जो 0.5GB डेली (Daily) डेटा (Data), प्रति दिन 100 एसएमएस (SMS) और अनलिमिटेड (unlimited) वॉयस कॉल (Call) देते हैं।

इसे भी पढ़ें: 5G के आने से कुछ यूँ बदल जायेगी आपकी ज़िन्दगी, देखें फायदे और नुकसान

100 रुपये से कम कीमत (Price) वाले बीएसएनएल (BSNL) प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) जो कॉम्बो बेनिफिट देते हैं, उनकी कीमत (Price) 97 रुपये और 99 रुपये है जो क्रमशः 18 दिन और 22 दिनों की वैधता (Validity) देते हैं। 97 रुपये का प्लान (Plan) वॉयस कॉल (Call) के साथ-साथ 2GB डेली (Daily) डेटा (Data) की सुविधा देता है जबकि 99 रुपये का प्लान (Plan) अनलिमिटेड (unlimited) वॉयस कॉल (Call) की सुविधा देता है।

यह भी पढ़ें: Vodafone Idea महज़ Rs 200 से कम में दे रहा है ये सारे बेनिफिट्स, Jio-Airtel को दे रहा है मात

Airtel, Jio और Vi भी 200 रुपये से कम के प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) पेश करते हैं। ये प्लान (Plan) कॉम्बो प्रीपेड (Prepaid) प्लान्स का एक्सेस (Access) भी देते हैं। हालांकि, लाभ सरकारी टेल्को बीएसएनएल (BSNL) से अलग हैं। आइए जानते हैं इनकी कीमत (Price)।

यह भी पढ़ें: WhatsApp ने 30 लाख से अधिक खातों को किया बैन, बताई ये बड़ी वजह 

199 रुपये की कीमत (Price) वाले Jio-Airtel-Vi Recharge Plan

Airtel Rs 199 प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan): यह प्लान (Plan) 24 दिनों की वैलिडिटी (Validity) के साथ रोजाना (Daily) 1GB डेटा (Data) देता है। यह अनलिमिटेड (unlimited) कॉलिंग (Calling) और प्रतिदिन 100 एसएमएस (SMS) के साथ आता है। इस प्लान (Plan) के अतिरिक्त लाभों में अमेज़ॅन (Amazon) प्राइम (Prime) वीडियो (Video) मोबाइल (Mobile) इडिशन (Edition), विंक म्यूजिक, मुफ्त हैलो ट्यून्स और एयरटेल (Airtel) एक्सस्ट्रीम (Xstream) तक पहुंच शामिल है।

यह भी पढ़ें: Airtel vs Jio vs BSNL vs Vi: 250 रुपये से कम में सबसे सस्ते रिचार्ज प्लान जानें

Jio 199 रुपये का प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan): यह प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) 28 दिनों की वैलिडीटी (Validity) के साथ 1.5GB डेली (Daily) डेटा (Data) प्रदान करता है, जिससे कुल डेटा (Data) 42GB तक हो जाता है। यह प्लान (Plan) Jio से देश के किसी भी नेटवर्क (Network) पर अनलिमिटेड (unlimited) कॉल (Call) और JioTV, Jio Cinema, Jio News, Jio Security और Jio Cloud सहित Jio ऐप्स (Apps) का complementary एक्सेस (Access) प्रदान करती है।

इसे भी पढ़ें: Netflix और Prime video की छुट्टी करने आए Disney+ Hotstar के तीन ज़बरदस्त प्लान

वीआई (Vi) 199 प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan): यह प्लान (Plan) अनलिमिटेड (unlimited) कॉल (Call) और 100 एसएमएस (SMS) के साथ प्रतिदिन 1GB डेटा (Data) देता है। यह प्लान (Plan) वीआई (Vi) फिल्मों और टीवी तक भी एक्सेस (Access) देता है।

यह भी पढ़ें: Reliance Jio का धांसू प्लान, Airtel-Vodafone idea के पास नहीं है ऐसा धाकड़ प्लान

150 रुपये की कीमत (Price) के अंदर आने वाले Jio-Airtel-Vi Recharge Plan

Jio 149 रुपये का प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan): यह प्लान (Plan) 24 दिनों की वैलिडीटी (Validity) के साथ 1GB डेली (Daily) डेटा (Data) देता है, जिसमें अनलिमिटेड (unlimited) कॉल (Call) और प्रति दिन 100 एसएमएस (SMS) और Jio ऐप्स (Apps) तक पहुंच है।

यह भी पढ़ें: Disney+ Hotstar का सब्स्क्रिप्शन चाहते हैं लेकिन फ्री तो ये रीचार्ज हैं आपके लिए, Jio, Airtel और Vodafone की नई पेशकश

वीआई (Vi) 148 रुपये का प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan): यह प्लान (Plan) 18 दिनों की वैलिडीटी (Validity) के साथ अनलिमिटेड (unlimited) कॉलिंग (Calling) के साथ 1GB डेली (Daily) डेटा (Data) प्रदान करता है। वीआई (Vi) क्रमशः 20 दिनों और 24 दिनों की वैलिडीटी (Validity) के लिए 1GB और 2GB डेटा (Data) के साथ 109 रुपये और 129 रुपये में प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) भी प्रदान करता है। ये प्लान (Plan) अनलिमिटेड (unlimited) कॉल्स के साथ आते हैं। 

यह भी पढ़ें: इस टेलिकॉम कंपनी की ओर से यूजर्स को मिला Diwali Dhamaka Offer, फ्री में दे रहा ये अनलिमिटेड Recharge प्लान

एयरटेल (Airtel) के 129 रुपये और 179 रुपये के प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) में क्रमशः 24 दिनों और 28 दिनों की वैलिडीटी (Validity) के साथ 1GB और 2GB डेटा (Data) मिलता है। ये प्लांस (Plans) प्राइम (Prime) वीडियो (Video) मोबाइल (Mobile) इडिशन (Edition) तक पहुंच प्रदान करती हैं और जीवन बीमा जैसे अतिरिक्त लाभ प्रदान करते हैं।

इसे भी पढ़ें: Airtel, Vi और Jio के सस्ते प्लान: Rs 39 से लेकर Rs 49 की कीमत में आने वाले बेहद सस्ते प्लांस

एयरटेल (Airtel) का 149 रुपये का प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan): यह प्लान (Plan) 28 दिनों की वैधता (Validity) के लिए 2GB डेटा (Data) देता है। यह अमेज़ॅन (Amazon) प्राइम (Prime) तक पहुंच के साथ 300 एसएमएस (SMS) के साथ असीमित (Unlimited) कॉल (Call) भी देता है। फ्री (Free) हेलो ट्यून्स, विंक म्यूजिक और एयरटेल (Airtel) एक्सस्ट्रीम (Xstream) का एक्सेस (Access) भी देता है।

इसे भी पढ़ें: 300 रुपये से भी कम में डेली 4GB डेटा देकर Jio-Airtel को ललकार रहा Vi (Vodafone Idea), देखें प्लान (Plan)

Note: यहाँ देखें एयरटेल, जियो, वोडाफोन आईडिया और बीएसएनएल के बेस्ट प्लान्स!

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi

Connect On :