NASA के अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर कई महीनों से अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) पर फंसे हुए हैं. उनको वापस लाने की कोशिश लगातार जारी है. अब उनलोगों ने धरती पर सभी को मेरी क्रिसमस की शुभकामनाएं देते हुए एक भावुक वीडियो मैसेज भेजा है. उनके साथ सहयोगी निक हेग और डॉन पेटिट भी दिख रहे हैं. सभी अंतरिक्ष यात्री क्रिसमस की टोपी और क्रिसमस के दूसरे सामान के साथ दिख रहे हैं.
इस वीडियो मैसेज को रिकॉर्ड करते समय वे क्रिसमस ट्री के बगल में बैठे थे. इस वीडियो मैसेज को देखकर लोगों के मन में कई सवाल आ रहे हैं. लोगों ने X पर इसको लेकर सवाल भी पूछे हैं. लोग हैरान हैं कि 8-दिन के मिशन पर अंतरिक्ष में गए अंतरिक्ष यात्री क्रिसमस फेस्टिवल के लिए सामान कैसे पैक करने में कामयाब रहे?
एक दूसरे यूजर ने सवाल किया अंतरिक्ष स्टेशन पर क्रिसमस की टोपी और सजावट कौन पहुँचाया होगा? तो दूसरे यूजर ने कहा कि आपने उन्हें पैक करने के लिए काफी पहले से सोचा था जब कैप्सूल में अतिरिक्त जगह बहुत महंगी होती है? एक यूजर ने कहा कि अगर उन्हें महीनों पहले धरती पर लौट आना था तो क्रिसमस तो सामान साथ ले जाने का आइडिया कैसे आया?
यह भी पढ़ें: यह भी पढ़ें: WhatsApp में तो आ गया ChatGPT..लेकिन क्या आपको आया यूज करना? ऐसे करें शुरुआत
एक अन्य ने कहा कि “सितंबर में लॉन्च होने से पहले सैंटा टोपी अपने साथ ले ली थी? या वहां रहते हुए बुना गया? एक फ्रेंड के लिए पूछ रहा हूं.” लोग तरह-तरह के सवाल पूछ रहे हैं. हालांकि, इन सवालों के जवाब से पहले आप उस वीडियो को देख लीजिए जिसे NASA ने X (पहले Twitter) पर शेयर किया है.
वीडियो में विलियम्स ने कहा, “अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन में आपका स्वागत है क्योंकि हम क्रिसमस की छुट्टियों के लिए तैयार हो रहे हैं. यह यहां ऊपर साल का एक बेहतरीन समय है. हमें इसे अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर अपने पूरे परिवार के साथ बिताने को मिलता है. यहां हम सात लोग हैं और इसलिए हम साथ मिलकर कंपनी का आनंद लेने जा रहे हैं.”
उन्होंने आगे कहा, “और क्रिसमस के बारे में मुझे जो सबसे अच्छी चीजें पसंद हैं उनमें से एक है तैयारी और बस तैयार होना.” वीडियो का अंत में सुनीता विलियम्स ने खुशी से कहते हुए कहा कि, “तो, हम सभी की ओर से आप सभी को, मेरी क्रिसमस.” इस दौरान कैंडी केन और उत्सव की सजावट माइक्रोग्रैविटी में उनके चारों ओर तैर रही थीं.
यह भी पढ़ें: साल 2025 में होगी बंपर कमाई, अभी समझ लें ये Online Business Ideas, पैसों की होगी बरसात!