साल 2050 तक नहीं बचेंगे ये जानवर! AI ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी, नाम जानकर चौंक जाएंगे
मॉडर्न समय में संसाधन का इस्तेमाल काफी ज्यादा किया जा रहा है. जिसकी वजह से कई जानवरों और पेड़-पौधों के लिए दिक्कतें पैदा हो गई हैं. कई प्राणी पहले से ही विलुप्त हो चुके हैं. जबकि कई विलुप्ति की कतार में खड़े हैं.
International Union for Conservation of Nature के अनुसार, 41,000 से ज्यादा प्रजातियों के जानवर विलुप्त होने के खतरे में शामिल हैं. इसको लेकर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी AI से भी सवाल पूछा गया. AI से पूछा गया साल 2050 तक कौन से जानवर विलुप्त हो जाएंगे.
AI ने जो इसका जवाब दिया वह काफी चौंकाने वाला था. AI ने इस जवाब को देने के लिए वर्तमान और पिछली घटनाओं की गणनाओं का सहारा लिया. चलिए ज्यादा समय ना लेते हुए आपको बताते हैं AI के अनुसार साल 2050 तक कौन से जानवर विलुप्त हो जाएंगे. इसको लेकल डेली स्टार ने रिपोर्ट किया है.
यह भी पढ़ें: क्या आपके iPhone के कैमरा में आई खराबी? ऐसे करें चेक, Apple Free में करेगा ठीक
जलवायु परिवर्तन बड़ी वजह
डेली रिपोर्ट के अनुसार, AI ने कहा है साल 2050 तक पोलर बियर धरती पर नहीं होंगे. जलवायु परिवर्तन और आर्कटिक सागर की बर्फ के पिघलने के कारण वे खाने की कमी का सामना अभी से कर रहे हैं.
इसके बाद दूसरा जानवर पश्चिमी गोरीला है. तेजी से पेड़ों की कटाई के कारण ये जानवर अपने रहने वाली जगह खो रहे हैं. इसके अलावा बड़ी संख्या में इनका शिकार भी किया जा रहा है. साल 2050 तक सुमात्रा बाघ के भी खत्म होने की उम्मीद एआई ने की है. इनकी संख्या अभी से 600 से कम रह गई हैं.
जल में रहने वाले जीवों को भी खतरा
वैक्विटा को लेकर भी AI ने आशंका जताई है कि साल 2050 तक यह खत्म हो सकती है. यह कई बार मछली पकड़ने वाले जाल में फंस जाती है जिसकी वजह से उनकी मौत हो जाती है. एक रिपोर्ट के अनुसार, इनकी संख्या केवल 10 ही रह गई है.
जलवायु परिवर्तन पक्षियों की दुनिया पर भी बहुत बुरा प्रभाव डाल रहा है. जिसकी प्रभाव पेंगुइन पर भी काफी ज्यादा पड़ रहा है. ये प्रजनन स्थलों की कमी के कारण 2050 तक विलुप्त हो सकते हैं.
इसके अलावा अटलांटिक पफ़िन पक्षी और न्यू ज़ीलैंड का कैकैपो पक्षी भी साल 2050 तक विलुप्त हो सकते हैं. एआई के अनुसार, कोमोदो ड्रैगन और गैलापागोस के विशाल कछुए भी विलुप्ति के कगार पर हैं. एआई के अनुसार, साल 2050 तक हम गोल्डन टोड को भी खो सकते हैं.
यह भी पढ़ें: GPS-Data बंद होने के बाद भी Google तक कैसे पहुंच जाती है आपकी लोकेशन? तुरंत बदल दें ये सेटिंग
Sudhanshu Shubham
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile