Xiaomi हाल ही में चीन में अपनी Redmi Note 13 series लॉन्च करके सुर्खियों में आ गया है। इन स्मार्टफोन्स का क्रेज अभी खत्म भी नहीं हुआ था कि कंपनी ने बर्लिन के एक लॉन्च इवेंट के दौरान ग्लोबल बाजार में Xiaomi 13T series को पेश कर दिया है। इस नए फ्लैगशिप लाइनअप में 13T और 13T Pro मॉडल्स शामिल हैं। ये हैंडसेट Leica ऑप्टिक्स और 120W तक फास्ट चार्जिंग के साथ आते हैं। आइए इन डिवाइसेज की कीमत और स्पेसिफिकेशन्स पर एक नजर डालते हैं।
यह भी पढ़ें: iTel के First 5G फोन iTel P55 और iTel S23+ ने मारी धमाकेदार एंट्री, इस दिन होगी Sale
Xiaomi 13T और 13T Pro दोनों फोन्स 6.67-इंच 1.5K AMOLED स्क्रीन के साथ 144Hz तक रिफ्रेश रेट और 2600 निट्स पीक ब्राइटनेस ऑफर करते हैं। ये दोनों IP68-रेटेड डिवाइसेज हैं जो वीगन लेदर फिनिश के साथ आते हैं। इमर्सिव मल्टीमीडिया कंजम्प्शन के लिए इन फोन्स में डॉल्बी एटमॉस के साथ स्टीरियो स्पीकर्स मिलते हैं।
Xiaomi में 4nm मीडियाटेक 8200 अल्ट्रा प्रोसेसर और Mali-G610 MC6 GPU मिलता है, वहीं 13T Pro में परफॉरमेंस के लिए 4nm डायमेंसिटी 9200+ CPU के साथ Arm Immortalis-G715 दिया गया है। ये हैंडसेट एंड्रॉइड 13 पर आधारित MIUI 14 पर काम करते हैं। कंपनी इन डिवाइसेज के साथ 4 साल के एंड्रॉइड अपडेट और 5 साल के सिक्योरिटी पैच का वादा कर रही है।
यह भी पढ़ें: अगर बढ़ रहा है आपके फोन का पारा, ऐसे कर दें एकदम Cool | Tech News
बैटरी की बात करें तो ये दोनों स्मार्टफोन्स 5000mAh बैटरी के साथ आते हैं लेकिन 13T में 67W चार्जिंग और 13T Pro में 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। अब ऑप्टिक्स की तरफ चलते हैं तो इस स्मार्टफोन सीरीज में रियर पैनल पर 50MP OIS मेन, 12MP अल्ट्रावाइड और 50MP टेलीफ़ोटो लेंस मिल रहा है। वहीं फोन्स के फ्रन्ट पर 20MP सेल्फ़ी शूटर दिया गया है। सिक्योरिटी के लिए इनमें इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट रीडर और फेस अनलॉक का सपोर्ट मिलता है।
Xiaomi 13T स्मार्टफोन की कीमत 649 EUR (लगभग 58000 रुपए) से शुरू होती है और यह दो रैम वेरिएंट्स 8GB/12GB और एक स्टोरेज कन्फ़िगरेशन 256GB में आता है। वहीं दूसरी ओर 13T Pro की कीमत 799 EUR से शुरू होती है। यह मॉडल 12GB + 256GB, 12GB + 512GB और 16GB + 1TB के तीन स्टोरेज ऑप्शंस में आता है। दोनों फोन्स Black, Meadow Green और Alpine Blue शेड्स में आते हैं।
Digit Hindi को WhatsApp Channels पर फॉलो करें और अपने फोन पर पाएँ टेक्नॉलॉजी जगत से जुड़ा हर अपडेट और लेटेस्ट खबरें! फॉलो करने के लिए क्लिक करें!