क्या होगा अगर हम आपसे कहें कि अब इंसान डिवाइसेज़ के बारे में केवल सोचकर उन्हें कंट्रोल कर सकते हैं? जी हाँ, अब यह संभव है। ऐसा लगता है जैसे हम भविष्य में जी रहे हैं जहाँ तकनीक ने इतनी तरक्की कर ली है कि लोगों के इलाज के लिए इसका इस्तेमाल किया जा रहा है, जो एक ऐसी चीज है जो हमने केवल फिल्मों में देखी है। क्या इसके बारे में सुनकर ऐसा नहीं लगता जैसे हमें कोई सुपरपॉवर मिल गई हो?
अब सवाल यह उठता है कि यह कैसे संभव है? तो बता दें कि इसके पीछे जो व्यक्ति है वह Elon Musk है। यह उनके लिए Tesla EVs और SpaceX के बाद एक और बड़ी उपलब्धि हो सकती है। एलन मस्क की न्यूरोटेक्नोलॉजी कम्पनी Neuralink ने एक इंसान के अंदर सफलतापूर्वक पहला ब्रेन चिप इम्प्लान्ट कर दिया है। आइए इसके बारे में और विस्तार से जानते हैं।
मस्क ने इस खबर की घोषणा X (ट्विटर) पर की थी कि Neuralink ने सफलतापूर्वक ‘Link’ नाम का एक ब्रेन चिप पहले इंसान के अंदर इम्प्लान्ट कर दिया है। उन्होंने यह भी खुलासा किया कि कम्पनी के उद्घाटन प्रोडक्ट का नाम ‘Telepathy’ होगा। अब सवाल यह है कि “Link” इम्प्लान्ट किसे करवाना चाहिए? आइए हम आपको बताते हैं।
यह भी पढ़ें: क्या भारत में बंद होने वाले हैं 2G और 3G नेटवर्क? देखें Jio का प्लान
एलन मस्क ने X पर पोस्ट किया कि यह शुरुआत में उन लोगों के लिए है जिन्होंने क्वाड्रिप्लेजिया के कारण अपने अंग खो दिए। जो लोग अनजान हैं उनके लिए बता दें कि क्वाड्रिप्लेजिया एक विशेष तरह का लकवा होता है। यह चिप एक साथ रखे हुए पाँच सिक्कों के साइज़ का है जिसे मरीज के दिमाग में इम्प्लान्ट किया जाएगा। यह स्थिति को सही तरह से समझने में मदद करेगा।
इसके अलावा जो सबसे खास बात है वह यह है कि वे अपने स्मार्टफोन्स या कम्प्यूटर्स को केवल अपने दिमाग से इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा, यह भी कहा गया है कि दिमाग में चिप इम्प्लान्ट करवाने वाले मरीज की उम्र कम से कम 22 साल होनी चाहिए और उसके पास एक देखभाल करने वाला होना चाहिए।
यह भी पढ़ें: Jio Vs Vi: इतनी सी कीमत में Netflix और पूरे साल Amazon Prime, बेनेफिट्स भी तगड़े, लेकिन बेस्ट कौन?
खैर, यह एक बड़ी हैरानी वाली बात है कि अब इंसान ऐसी अद्भुत चीजें कर सकते हैं। हालांकि, यह पहला ह्यूमन इम्प्लान्ट है इसलिए अभी हम इसके साइड इफेक्ट नहीं जानते। अगर कोई भी गड़बड़ी हुई, तो यह सुनने में जितना बढ़िया लगता है उतना ही खराब भी हो सकता है।