ZUK Z2 और Z2 प्रो को अगले हफ्ते मिलेगा एंड्राइड नॉगट का अपडेट

Updated on 12-Jan-2017
HIGHLIGHTS

इन फोंस को एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ पेश किया गया था.

ZUK Z2 और Z2 प्रो को अगले हफ्ते एंड्राइड के नए वर्जन एंड्राइड 7.0 नॉगट का अपडेट मिलेगा. कंपनी ने इस बारे में घोषणा कर जानकारी दी है. कंपनी के VP ने इसे बारे में वेइबो पर जानकारी दी है. हालाँकि अभी तक किसी विशिष्ट तिथि के बारे में नहीं बताया गया है. इन फोंस को एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ पेश किया गया था.

अगर ZUK Z2 स्मार्टफ़ोन के फीचर्स पर नज़र डालें तो इसमें 5-इंच की फुल HD डिस्प्ले दी गई है. इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1920×1080 पिक्सल है. इसकी पिक्सल डेनसिटी 441ppi है. इसके साथ ही फ़ोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा मौजूद है. 

इसे भी देखें: फीचर फ़ोन से कैसे भेजें पैसे, *99# द्वारा…

इसमें 2.15GHz स्नेपड्रैगन 820 प्रोसेसर मौजूद है. इसमें 4GB की रैम भी दी गई है और यह एड्रेनो 530 GPU से लैस है. फ़ोन में 64GB की इंटरनल स्टोरेज भी दी गई है. यह इस फ़ोन का साइज़ 141×68.88×8.45mm और वजन 149 ग्राम है. इसमें 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ और USB 2.0 टाइप-C पोर्ट जैसे फीचर्स मौजूद हैं. इस फ़ोन में होम बटन में ही फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. फ़ोन 3500mAh की बैटरी के साथ आता है.

वहीँ अगर बात की जाये ज़ुक Z2 प्रो की तो यह फ़ोन स्नैपड्रैगन 820 चिपसेट और 6GB रैम और 128GB इंटरनल मेमोरी के साथ आता है.

इसे भी देखें: Nokia जल्दी लॉन्च करने वाली है Nokia 6 का सिल्वर कलर वैरिएंट

इसे भी देखें: आसुस Zenfone 3 Zoom की कीमत आई सामने, ये देता है iPhone 7 Plus के कैमरे को टक्कर

Connect On :