तस्वीरों में नज़र आ रहे हैंडसेट का डिजाइन जूक Z1 से बहुत अलग है. जूक Z2 में मैटल बॉडी डिजाइन के साथ ऐज और 2.5D ग्लास का उपयोग होगा.
अभी हाल ही में लेनोवो ने अपना नया ब्रांड जूक पेश किया था, जो की लेनोवो का ऑनलाइन ब्रांड है. इस ब्रांड के अंतर्गत कंपनी ने सायनोजेन मोड पर आधारित स्मार्टफोन जूक Z1 लॉन्च किया था. वहीं कंपनी अब इस ब्रांड में नए स्मार्टफोन जूक Z2 को पेश किया जाएगा. फ़िलहाल कंपनी इस स्मार्टफ़ोन पर काम कर रही है.
आपको बता दें कि अभी इसी महीने की शुरुआत में जूक ब्रांड के सीईओ ने पुष्टि की थी कि जूक ज़ेड2 स्मार्टफोन अगले साल लॉन्च किया जाएगा. उन्होंने इस स्मार्टफ़ोन से जुडी कुछ जानकारी भी दी थी, कि यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 820 चिपसेट से लैस होगा.
हालांकि अब इस स्मार्टफ़ोन की एक तस्वीर इंटरनेट में लीक हुई है, जिसके अनुसार फोन का डिजाइन पूरी तरह ग्लोरी है. वहीं इसमें रोटेटिंग कैमरा देखने को मिलेगा. तस्वीरों में नज़र आ रहे हैंडसेट का डिजाइन जूक Z1 से बहुत अलग है. जूक Z2 में मैटल बॉडी डिजाइन के साथ ऐज और 2.5D ग्लास का उपयोग होगा. वह भी बैक व फ्रंट दोनों पैनल में. यह तस्वीर माई ड्राइवर्स द्वारा जारी की गई है.
वैसे कुछ अन्य लीक्स के अनुसार, जूक Z2 स्मार्टफ़ोन में 5.5-इंच की फुल-HD डिस्प्ले हो सकती है, जिसका रेजोल्यूशन 1080×1920 पिक्सल होगा. इसके साथ ही इसमें 2.5GHz क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 801 प्रोसेसर और 3GB रैम होने की भी उम्मीद है. यह एड्रेनो 330GPU से भी लैस हो सकता है. लेनोवो के जूक Z1 हैंडसेट में भी USB टाइप-C 3.0 पोर्ट मौजूद है. यह स्मार्टफ़ोन डुअल नैनो-सिम कार्ड को सपोर्ट करता है. इसकी इंटरनल स्टोरेज 64GB होने की उम्मीद है.
इसके अलावा उम्मीद है कि यह स्मार्टफ़ोन 13 मेगापिक्सल के रियर कैमरे और 8 मेगापिक्सल के फ्रंट फेसिंग कैमरे से भी लैस हो सकता है.