यह फ़ोन 3GB रैम और 4GB रैम के ऑप्शन में भी आएगा. लिस्टिंग के अनुसार, फ़ोन में 32GB की इंटरनल स्टोरेज भी मौजूद होगी. इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा मौजूद है.
लेनोवो के सहायक कंपनी Zuk अलगे हफ्ते बाज़ार में अपना नया फ़ोन पेश कर सकती है, हो सकता है कि कंपनी 21 अप्रैल को अपने इस फ़ोन को लॉन्च करे. यह जानकारी कंपनी के CEO Chang Cheng ने चीन की सबसे लोकप्रिय सोशल नेटवर्किंग साइट वेइबो पर दी है. हालाँकि उन्होंने इस स्मार्टफ़ोन के नाम के बारे में कुछ भी नहीं बताया है, लेकिन ख़बरों की माने तो इस फ़ोन का नाम Z2 Pro हो सकता है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, Zuk Z2121 को ही Z2 प्रो माना जा रहा है, हाल ही में इस फ़ोन को AnTuTu पर देखा गया है, AnTuTu पर इस फ़ोन के स्पेक्स के बारे में भी जानकारी दी गई है. इस लिस्टिंग से पता चलता है कि यह फ़ोन स्नेपड्रैगन 820 प्रोसेसर से लैस होगा और इसमें एक फुल HD डिस्प्ले भी मौजूद होगी.
साथ ही यह फ़ोन 3GB रैम और 4GB रैम के ऑप्शन में भी आएगा. लिस्टिंग के अनुसार, फ़ोन में 32GB की इंटरनल स्टोरेज भी मौजूद होगी. इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा मौजूद है. यह फ़ोन एंड्राइड 6.0.1 आउट ऑफ़ बॉक्स पर काम करता है.
वैसे आपको याद दिला दें कि, कुछ समय पहले Zuk Z2 के बारे में कुछ अफवाहें सामने आई थी, जिसमें इसमें एक रोटेटिंग कैमरा होने की बात सामने आई थी. हालाँकि अभी तक इस बारे में कोई भी जानकारी नहीं मिली है कि Z2 और Z2 Pro एक ही फ़ोन है या अलग.