Zuk Z2 Pro की आधिकारिक टीज़र इमेज आई सामने, लेज़र फोकस से होगा लैस

Zuk Z2 Pro की आधिकारिक टीज़र इमेज आई सामने, लेज़र फोकस से होगा लैस
HIGHLIGHTS

इस तस्वीर में जो फ़ोन दिखाई दे रहा है वो कैफ स्लिक डिज़ाइन में नज़र आ रहा है. इस इमेज में एक ब्लैक रंग का फ़ोन दिखाई दे रहा है. फ़ोन में 2.5D कर्वे डिस्प्ले भी नज़र आ रही है.

पिछले काफी समय से Zuk Z2 Pro स्मार्टफ़ोन के बारे में चर्चा हो रही है. अभी हाल ही में इस फ़ोन के बारे में कुछ जानकारी भी सामने आई थी. अब इस फ़ोन की आधिकारिक टीज़र इमेज सामने आई है. इस तस्वीरे को कंपनी के CEO चंग चेंग ने जारी किया है. इस तस्वीर में जो फ़ोन दिखाई दे रहा है वो कैफ स्लिक डिज़ाइन में नज़र आ रहा है. इस इमेज में एक ब्लैक रंग का फ़ोन दिखाई दे रहा है. फ़ोन में 2.5D कर्वे डिस्प्ले भी नज़र आ रही है. फ़ोन में पीछे की तरफ कैमरा सेंसर, ड्यूल टोन LED फ़्लैश और लेज़र ऑटो-फोकस मोडुल मौजूद है.

इस तस्वीर को चीन की सोशल नेटवर्किंग साईट वेइबो पर शेयर किया गया है. इस तस्वीर के साथ ही कुछ टेक्स्ट भी शेयर किया गया है, इस टेक्स्ट में लिखा गया है कि, “Tremble xx5, x9, xxx6”. आपको बता दें कि कंपनी ने यहाँ शाओमी Mi5, हुवावे P9 और मिज़ू प्रो 6 की तरफ इशारा किया है, और कंपनी इसके जरिए बताना चाहती है कि उनका फ़ोन इन दूसरी कंपनियों के फोंस से बेहतर होगा.

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Dell Latitude 7275 Hands on Hindi Video

बता दें कि कंपनी के CEO चंग चेंग ने अभी हाल ही में बताया था कि कंपनी 21 अप्रैल को अपना एक नया फ़ोन बाज़ार में पेश करेगी और अब इस टीज़र इमेज से तो यही लग रहा है कि यह फ़ोन ही 21 अप्रैल को लॉन्च होगा. हालाँकि अभी तक उन्होंने ये नहीं बताया है कि 21 अप्रैल को कौन-सा डिवाइस पेश किया जाएगा. अफवाहों के अनुसार तो 21 अप्रैल को Zuk Z2 प्रो को पेश किया जाएगा. अफवाहों के अनुसार, इस फ़ोन में स्नेपड्रैगन 820 प्रोसेसर, फुल HD डिस्प्ले मौजूद होगी, फ़ोन 32GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आएगा और इसमें 3GB और 4GB रैम का ऑप्शन मिलेगा. इसके साथ ही फ़ोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मौजूद होगा. यह स्मार्टफ़ोन एंड्राइड 6.0.1 आउट ऑफ़ बॉक्स पर चलेगा.

इसे भी देखें: पेंटल पेंटा T-पैड WS1001Q टू-इन-वन टैबलेट लॉन्च

इसे भी देखें: HTC डिजायर 828 ड्यूल सिम का 3GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट उपलब्ध

सोर्स

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo