MWC 2017: ZTE Blade V8 मिनी और लाइट स्मार्टफोन हुए लॉन्च

Updated on 28-Feb-2017
HIGHLIGHTS

ZTE Blade V8 मिनी में डुअल रियर कैमरा है जो कि 13 और 2 मेगापिक्सल है.

ZTE ने MWC 2017 के दौरान दो नए स्मार्टफ़ोन लॉन्च किए हैं, जिन्हें Blade V8 mini और Blade V8 लाइट नाम दिया गया है. हालांकि कंपनी की और से इस फोन की कीमत के बारे में नहीं बताया गया है. 

V8 मिनी में 5 इंच की एचडी स्क्रीन है जिसका रिजल्यूशन 720×1280 पिक्सल है. इस फोन में प्रोसेसर 1.4 GHz क्वाड कोर क्वाल्कम स्नैपड्रैगन 435 मौजूद है और 2GB रैम है. यह स्मार्टफोन 7.0 नूगा ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. इस फोन में बैटरी 2800 mAH है. 

इस फोन में इंटरनल स्टोरेज 16 जीबी है. इस फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है जो 13 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल है. 2 मेगापिक्सल कैमरे में Bokeh effect फीचर भी है. कनेक्टिविटी की बात करें तो इस फोन में 4G/LTE, WI-FI, माइक्रो यूएसबी पोर्ट, ब्लूटूथ 4.0 और GPS/A-GPS जैसे फीचर्स मौजूद हैं.  

वहीं V8 लाइट में 5 इंच की HD डिस्प्ले है. इस डिवाइस में प्रोसेसर MediaTek MT6750 ऑक्टाकोर प्रोसेसर है. इस फोन में रैम 2GB है वहीं इंटरनल स्टोरेज  16GB है जिसे मेमोरी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है. इस फोन में 8 मेगापिक्सल बैक कैमरा और फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल है. 

यह डिवाइस एंड्रॉयड नूगा 7.0 पर काम करता है. इस  डिवाइस में बैटरी 2,500mAH है. इसके अलावा इन दोनों डिवाइस में मेटल बॉडी और फोन के पिछले हिस्से में फिंगरप्रिंट सेंसर है.

इमेज सोर्स

Team Digit

Team Digit is made up of some of the most experienced and geekiest technology editors in India!

Connect On :