इस स्मार्टफोन की कीमत 1899 युआन यानि लगभग Rs. 18,200 है.
ZTE 21 मार्च को अपना Z17 मिनी स्मार्टफोन लॉन्च कर सकता है. खबरों के मुताबिक यह स्मार्टफोन Z11 मिनी का अपग्रेडेड वर्जन होगा. इस फोन को Z17 मिनी नाम दिया गया है. उम्मीद की जा रही है कि इस डिवाइस में डुअल कैमरा सेटअप मौजूद होगा.
माना जा रहा है Z17 मिनी में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैन 652 SoC प्रोसेसर मौजूद होगा. इस डिवाइस में 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज है. इस डिवाइस में बैटरी 3000mAh है जो क्वॉलकॉम क्विक चार्जिंग 3.0 सपोर्ट करती है. इसके अलावा इस डिवाइस में यूएसबी सी पोर्ट मौजूद है. इस डिवाइस में 5.2 इंच डिस्प्ले है जिसका रिजल्यूशन 1080p है.
माना जा रहा है कि इस डिवाइस में सोनी IMX258 सेंसर के साथ 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा मौजूद होगा. इस डिवाइस में फ्रंट कैमरा 16 मेगापिक्सल होगा. यह फोन कई कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा. यह फोन ब्लैक, गोल्ड और ब्ल्यू कलर में उपलब्ध होगा. इस फोन के टॉप वैरिएंट की कीमत 1899 युआन यानि लगभग Rs. 18,200 है. माना जा रहा है कि मार्च 21 को इस फोन को लॉन्च कर दिया जाएगा.