ZTE ने अपना नए स्मार्टफ़ोन Zमैक्स 2 लॉन्च किया है. इस स्मार्टफ़ोन में 1.2GHz स्नैपड्रैगन 400 चिपसेट के साथ 2GB की रैम दी गई है.
चीन की स्मार्टफ़ोन कंपनी ZTE ने अपना नए स्मार्टफ़ोन Zमैक्स 2 लॉन्च किया है. फिलहाल इस स्मार्टफ़ोन को अमेरिका में पेश किया गया है. यह स्मार्टफ़ोन प्रीपे पर 149.99 डॉलर (करीब Rs. 9,900 रुपये) में उपलब्ध होगा. यह स्मार्टफ़ोन 25 सितंबर से मिलना शुरू हो जाएगा.
फिलहाल, कंपनी ने इस स्मार्टफोन को अमेरिका के बाहर लॉन्च करने के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है. यह नया स्मार्टफ़ोन पिछले साल लॉन्च किए गए ZTE Zमैक्स का अपग्रेडेड वर्ज़न है.
अगर ZTE Zमैक्स 2 के फीचर्स की बात करें तो इसमें 5.5 इंच के एचडी डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 720×1280 पिक्सेल है. यह स्मार्टफ़ोन एंड्राइड 5.1 लॉलीपॉप पर चलता है. इसके साथ ही इस स्मार्टफ़ोन में 1.2GHz स्नैपड्रैगन 400 चिपसेट के साथ 2GB की रैम दी गई है. यह स्मार्टफ़ोन 16GB की इंटरनल स्टोरेज से लैस है, जिसे माइक्रो-SD कार्ड के जरिए 32GB तक बढ़ाया जा सकता है.
इसके अलावा ZTE Zमैक्स 2 में 8 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा और 2 मेगापिक्सेल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है. यह स्मार्टफ़ोन 3000mAh की बैटरी से लैस है. इसके साथ ही इस स्मार्टफ़ोन में 4G LTE बैंड, 3G और वाई-फाई कनेक्टिविटी फ़ीचर मौजूद हैं.