1 सितंबर को बर्लिन में होनेवाले IFA इव्हेंट में ZTE मुख्य लक्ष्य ऑडियो सेंट्रिक डिवायसेस पर ही होगा.
1 सितंबर को बर्लिन में होने वाले IFA 2016 की हर तरफ धूम मची है और इस चीन निर्माताओं ने एक टीज़र लाँच किया. जिसमें ऐसा लग रहा है इस इव्हेंट में ZTE का मुख्य लक्ष्य ऑडियो पर होगा. इस टीज़र में इसी सिलसिलें में“right hear right now” ऐसा स्लोगन लिखा है.
साथ ही आपको बता दें की, इसमें एक नया Axon स्मार्टफोन भी लाँच हो सकता है. जिसका नाम शायद ZTE Axon 7 हो सकता है. इस स्मार्टफोन के अन्य फीचर्स के बारे में बात करें तो, इसमे QHD AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जो स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर से लैस है. साथ ही इसमें 4GB रैम हो सकती है.
अब देखना ये ही, आखिर IFA 2016 में ZTE अपने कौन-कौनसे डिवायसेस लाँच करेगा और कौनसे डिवायसेस में यह ऑडियो सेंट्रिक फिचर इस्तेमाल किया हुआ होगा.