उम्मीद है कि यह फ़ोन GSM और CDMA दोनों वर्जन में मिलेगा.
मोबाइल डिवाइसेस निर्माता कंपनी ZTE ने बाज़ार में अपना नया फ़ोन Warp 7 पेश किया है. फ़िलहाल इस फ़ोन को अमेरिका में पेश किया गया है. इस स्मार्टफ़ोन की कीमत $99.99 रखी गई है और इसे बूस्ट मोबाइल से ख़रीदा जा सकता है. यह 5 सितम्बर से सेल के लिए उपलब्ध होगा. उम्मीद है कि यह GSM और CDMA दोनों वर्जन में मिलेगा.
ZTE Warp 7 स्मार्टफ़ोन में 5.5-इंच की डिस्प्ले मौजूद है. इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 720×1280 पिक्सल है. यह 1.2GHz क्वाड-कोर कुअलकॉम स्नेपड्रैगन प्रोसेसर और एड्रेनो 306 GPU से लैस है. इसमें 2GB की रैम भी मौजूद है. यह स्मार्टफ़ोन एंड्राइड 6.0.1 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. इसमें 3080 mAh की बैटरी भी मौजूद है. यह क्विक चार्ज टेक्नोलॉजी से लैस है.
इसके साथ ही इस फ़ोन में 16GB की इंटरनल स्टोरेज मौजूद है, स्टोरेज को माइक्रो SD कार्ड के जरिये 64GB तक बढ़ाया जा सकता है. यह फ़ोन 13 मेगापिक्सल के रियर कैमरे और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरे के साथ आता है. यह 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ, GPS/AGPS और माइक्रो USB पोर्ट से लैस है.