ZTE Voyage 4 A610 स्मार्टफ़ोन में 2GB की रैम और 8GB की इंटरनल स्टोरेज मौजूद है, स्टोरेज को 128GB तक बढ़ाया जा सकता है. साथ ही यह 4000mAh की बैटरी से भी लैस है.
मोबाइल डिवाइसेस निर्माता कंपनी ZTE ने बाज़ार में अपना नया स्मार्टफ़ोन Voyage 4 A610 पेश किया है. यह नया फ़ोन साल 2015 में लॉन्च हुए ZTE Voyage 3 की जगह लेगा. यह स्मार्टफ़ोन मेटल बॉडी से लैस है. अभी कुछ समय पहले इस स्मार्टफ़ोन को
मॉडल नंबर ZTE BA610C के साथ TENAA पर भी देखा गया था. यह स्मार्टफ़ोन ड्यूल सिम ड्यूल स्टैंडबाई के साथ आता है और यह 4G LTE के साथ ही VOLTE के साथ आता है. यह स्मार्टफोएँ एंड्राइड 5.1 लोलीपॉप पर काम करता है.
इस स्मार्टफ़ोन में 2.5D से लैस 5-इंच की HD डिस्प्ले दी गई है, यह डिस्प्ले 1280×720 पिक्सल से लैस है. इसमें 64-बिट मीडियाटेक MT6735P क्वाड-कोर प्रोसेसर मौजूद है. इस प्रोसेसर की क्लॉक स्पीड 1GHz है और यह माली-T720 GPU के साथ आता है. इसमें 2GB की रैम और 8GB की इंटरनल स्टोरेज मौजूद है, स्टोरेज को 128GB तक बढ़ाया जा सकता है.
इसके अलावा इस स्मार्टफ़ोन में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है. रियर कैमरा LED फ़्लैश और ऑटोफोकस के साथ आता है. इसके साथ ही इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मौजूद है. यह स्मार्टफ़ोन 4000mAh की बैटरी से लैस है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ, GPS/A-GPS और माइक्रो-USB 2.0 पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं.