मेटल से निर्मित इस स्मार्टफ़ोन में 2.5D ग्लास होने वाला है. साथ ही इसमें 5.2-इंच की FHD 1080x1920p की डिस्प्ले होने वाली है.
चीनी स्मार्टफ़ोन निर्माता कंपनी ZTE CES 2017 में होने वाले स्मार्टफोंस के लॉन्च से काफी दूर है. परन्तु यह अपना एक नया स्मार्टफ़ोन यहाँ जरुर पेश करने की योजना बना रही है. इस स्मार्टफ़ोन का नाम ZTE V8 है. और इसे कंपनी की वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है साथ ही इसके स्पेक्स के बारे में भी यहाँ चर्चा की गई है.
इस लिस्टिंग के अनुसार, स्मार्टफ़ोन में ड्यूल-रियर कैमरा सेटअप होने वाला है. यानी इसमें 13MP का रियर कैमरा सॉफ्ट फ़्लैश लाइट और 2MP का एक और कैमरा बेटर डेप्थ इनफार्मेशन के लिए होने वाला है.
मेटल से निर्मित इस स्मार्टफ़ोन में 2.5D ग्लास होने वाला है. साथ ही इसमें 5.2-इंच की FHD 1080x1920p की डिस्प्ले होने वाली है. साथ ही इसमें ओक्टा-कोर क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 435 प्रोसेसर और 3GB की रैम और 32GB की इंटरनल स्टोरेज होने वाली है. फ़ोन एंड्राइड 7.0 नौगट पर चलेगा.