ZTE V8 ऑनलाइन हुआ लिस्ट, ड्यूल-रियर से होगा लैस

Updated on 30-Dec-2016
HIGHLIGHTS

मेटल से निर्मित इस स्मार्टफ़ोन में 2.5D ग्लास होने वाला है. साथ ही इसमें 5.2-इंच की FHD 1080x1920p की डिस्प्ले होने वाली है.

चीनी स्मार्टफ़ोन निर्माता कंपनी ZTE CES 2017 में होने वाले स्मार्टफोंस के लॉन्च से काफी दूर है. परन्तु यह अपना एक नया स्मार्टफ़ोन यहाँ जरुर पेश करने की योजना बना रही है. इस स्मार्टफ़ोन का नाम ZTE V8 है. और इसे कंपनी की वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है साथ ही इसके स्पेक्स के बारे में भी यहाँ चर्चा की गई है.

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] 10 racing games to enjoy on your Android device in Hindi (July 2016) Video

इस लिस्टिंग के अनुसार, स्मार्टफ़ोन में ड्यूल-रियर कैमरा सेटअप होने वाला है. यानी इसमें 13MP का रियर कैमरा सॉफ्ट फ़्लैश लाइट और 2MP का एक और कैमरा बेटर डेप्थ इनफार्मेशन के लिए होने वाला है.

मेटल से निर्मित इस स्मार्टफ़ोन में 2.5D ग्लास होने वाला है. साथ ही इसमें 5.2-इंच की FHD 1080x1920p की डिस्प्ले होने वाली है. साथ ही इसमें ओक्टा-कोर क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 435 प्रोसेसर और 3GB की रैम और 32GB की इंटरनल स्टोरेज होने वाली है. फ़ोन एंड्राइड 7.0 नौगट पर चलेगा.

इसे भी देखें: कूलपैड 23 सितम्बर को पेश कर सकती है एक नया स्मार्टफ़ोन, होगा 5000mAh की बैटरी से लैस

इसे भी देखें: ज़ोपो कलर F1 स्मार्टफ़ोन भारत में पेश, एंड्राइड मार्शमैलो से लैस

नोट: ये तस्वीर काल्पनिक है.

Team Digit

Team Digit is made up of some of the most experienced and geekiest technology editors in India!

Connect On :