ZTE Zमैक्स प्रो स्मार्टफ़ोन पेश, 6-इंच डिस्प्ले से लैस

Updated on 19-Jul-2016
HIGHLIGHTS

यह कुअलकॉम स्नेपड्रैगन 617 प्रोसेसर और 2GB की रैम से लैस है. साथ ही इसे 32GB की इंटरनल स्टोरेज भी दी गई है.

ZTE ने बाज़ार में अपना नया फ़ोन Zमैक्स प्रो पेश किया है. यह नया स्मार्टफ़ोन Zमैक्स 2 की जगह लेगा. फ़िलहाल इसे अमेरिका में सेल किया जाएगा. इस नए फ़ोन का बाज़ार में मुकाबला सैमसंग गैलेक्सी J7 और LG Stylo 2 से होगा.

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] LG G5 Review in Hindi Video

ZTE Zमैक्स प्रो स्मार्टफ़ोन के स्पेक्स पर नज़र डालें तो इसमें 6-इंच की डिस्प्ले मौजूद है. इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1080 पिक्सल है. इसमें 13 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस रियर कैमरा दिया गया है. रियर कैमरे को LED फ़्लैश के साथ दिया गया है. साथ ही इस फ़ोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी दिया गया है. साथ ही यह कुअलकॉम स्नेपड्रैगन 617 प्रोसेसर और 2GB की रैम से लैस है. साथ ही इसे 32GB की इंटरनल स्टोरेज भी दी गई है. यह USB टाइप-C पोर्ट, एक फिंगरप्रिंट सेंसर, 3.5mm हेडफ़ोन जैक, 4G LTE और 3400mAh की बैटरी से लैस है. यह एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो से लैस है. 

यह फ़ोन 1 अगस्त से सेल के लिए उपलब्ध होगा. इसकी कीमत $99 है. उम्मीद है कि, यह फ़ोन जल्द ही दूसरे देशों के बाज़ारों में भी पेश होगा.

इसे भी देखें: लेनोवो K5 नोट 20 जुलाई को आयेगा भारत

इसे भी देखें: फिजिकल कीबोर्ड्स अभी भी है डिमांड में: ब्लैकबेरी

सोर्स

Connect On :