ZTE स्माल फ्रेश 4 स्मार्टफ़ोन पेश, 5.2-इंच डिस्प्ले से लैस

Updated on 18-Jul-2016
HIGHLIGHTS

यह फ़ोन ओक्टा-कोर 1.5GHz प्रोसेसर (मीडियाटेक MT6753) और 5.2-इंच की फुल HD डिस्प्ले से लैस है.

मोबाइल डिवाइसेस निर्माता कंपनी ZTE ने बाज़ार में अपना नया फ़ोन स्माल फ्रेश 4 पेश किया है. ZTE स्माल फ्रेश 4 स्मार्टफ़ोन ने पिछले साल लॉन्च हुए ZTE स्माल फ्रेश 3 की जगह ली है. यह फ़ोन ओक्टा-कोर 1.5GHz प्रोसेसर (मीडियाटेक MT6753) और 5.2-इंच की फुल HD डिस्प्ले से लैस है. यह डिस्प्ले 2.5D कर्वड ग्लास से लैस है.

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] LG G5 Review in Hindi Video

इसके साथ ही ZTE स्माल फ्रेश 4 स्मार्टफ़ोन में 2GB की रैम और 16GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है. स्टोरेज को बढ़ाया भी जा सकता है. यह फ़ोन 2450mAh की बैटरी से लैस है. अगर कैमरे के बारे में बात करें तो इस फ़ोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है. यह फ़ोन एंड्राइड मार्शमैलो पर आधारित है. इसमें एक 3D फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है, जिसे पिछले की तरफ दिया गया है.

कीमत के बारे में अगर बात करें तो चीन में स्माल फ्रेश 4 की कीमत RMB 1,090 (लगभग $163) है. यह 26 जुलाई से सेल के लिए उपलब्ध होगा. यह गोल्ड, सिल्वर और रोज गोल्ड रंग में उपलब्ध होगा.

इसे भी देखें: लेनोवो K5 नोट 20 जुलाई को आयेगा भारत

इसे भी देखें: फिजिकल कीबोर्ड्स अभी भी है डिमांड में: ब्लैकबेरी

सोर्स

Connect On :