ZTE Small Fresh 5 डुअल रियर कैमरे और 4GB रैम के साथ हुआ लॉन्च
ZTE Small Fresh 5 एंड्राइड 7.1.1 नूगा ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है.
ZTE Small Fresh 5 को चीन में लॉन्च किया गया है. यह स्मार्टफ़ोन दो वेरियंट में पेश किया गया है- 3GB रैम के साथ 16GB स्टोरेज और 4GB रैम के साथ 32GB स्टोरेज दी गई है. दोनों वेरियंट की कीमतें क्रमशः 999 Yuan (लगभग Rs 9,430) और 1,399 Yuan (लगभग Rs 13,210) है. यह एलिगेंट गोल्ड, डार्क नाईट ग्रे और ग्लेशियर ब्लू और ग्रीन रंग में सेल के लिए उपलब्ध होगा. ZTE Small Fresh 5 ने बाजार में ZTE Small Fresh 4 की जगह ली है.
Flipkart पर Rs 300 से कम कीमत में मिल रही ये शानदार डील्स
ZTE Small Fresh 5 में 5-इंच की HD (1280 x 720 पिक्सल) 2.5D कर्व्ड ग्लास डिस्प्ले मौजूद है. यह 1.4GHz क़्वालकॉम स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर और एड्रेनो 308 GPU से लैस है. इसमें 3GB/4GB रैम का ऑप्शन मौजूद है. यह 16GB/32GB की इंटरनल स्टोरेज के ऑप्शन के साथ आता है, स्टोरेज को 128GB तक बढ़ाया जा सकता है. यह एंड्राइड 7.1.1 नूगा ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. इसमें रियर हिस्से पर फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है.
इसमें 2,500 mAh की बैटरी मौजूद है. यह डुअल रियर कैमरे से लैस है. इसमें एक कैमरा 13MP और दूसरा 2MP का है. फ़ोन में सामने की तरफ 5MP का कैमरा मौजूद है. यह 4G LTE के सपोर्ट के साथ आता है.