digit zero1 awards

ZTE नूबिया Z11 मिनी भारत में पेश, 16 मेगापिक्सल कैमरे से लैस

ZTE नूबिया Z11 मिनी भारत में पेश, 16 मेगापिक्सल कैमरे से लैस
HIGHLIGHTS

कंपनी ने अपने इस स्मार्टफ़ोन में 2800mAh की बैटरी भी दी है.

ZTE ने भारत में अपना नया स्मार्टफ़ोन नूबिया Z11 मिनी पेश किया है. यह स्मार्टफ़ोन भारत में सेल के लिए 1 अक्टूबर से उपलब्ध हो गया है. इसकी कीमत Rs. 13,000 से Rs. 15,000 तक रखी गई है.

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Sony Alpha 68 Camera Unboxing in Hindi Video

इस स्मार्टफ़ोन में 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा मौजूद है. साथ ही इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी दिया गया है. इस फ़ोन में 5-इंच की फुल HD डिस्प्ले मौजूद है. साथ ही अगर इस स्मार्टफ़ोन के प्रोसेसर पर नज़र डालें तो इसमें स्नेपड्रैगन 617 ओक्टा कोर प्रोसेसर मौजूद है, साथ ही इसमें 3GB की रैम और 32GB की इंटरनल स्टोरेज भी दी गई है. स्टोरेज को माइक्रो SD कार्ड के जरिये 200GB तक बढ़ाया जा सकता है. 

इस स्मार्टफ़ोन में एंड्राइड लोलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम मौजूद है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाई-फाई, ब्लूटूथ, ड्यूल सिम स्लॉट और GPS जैसे फीचर्स दिए गए हैं. कंपनी ने अपने इस स्मार्टफ़ोन में 2800mAh की बैटरी भी दी है.

इसे भी देखें: कूलपैड 23 सितम्बर को पेश कर सकती है एक नया स्मार्टफ़ोन, होगा 5000mAh की बैटरी से लैस

इसे भी देखें: ज़ोपो कलर F1 स्मार्टफ़ोन भारत में पेश, एंड्राइड मार्शमैलो से लैस

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo