मोबाइल डिवाइसेस निर्माता कंपनी ZTE ने बाज़ार में अपना नया फ़ोन नूबिया Z11 पेश किया है. फ़िलहाल कंपनी ने इस फ़ोन को चीन में लॉन्च किया है. अप्रैल महीने में कंपनी ने बाज़ार में नूबिया Z11 मिनी स्मार्टफ़ोन पेश किया था और इससे पहले कंपनी ने नूबिया Z11 मैक्स पेश किया था.
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] The most bizarre Nokia phone designs ever (Hindi) Video
ZTE नूबिया Z11 स्मार्टफ़ोन को मेटल बॉडी के साथ पेश किया गया है. यह फ़ोन कुअलकॉम स्नेपड्रैगन 820 प्रोसेसर से लैस है. इसमें 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ ही 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज का ऑप्शन मिलता है. यह एक ड्यूल सिम स्मार्टफ़ोन है और माइक्रो-SD कार्ड के जरिये इस फ़ोन की स्टोरेज को बढ़ाया जा सकता है.
इसके साथ ही ZTE नूबिया Z11 स्मार्टफ़ोन में 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया हिया. इस फ़ोन में 5.5-इंच की डिस्प्ले मौजूद है. डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1080 पिक्सल है. यह गोरिला ग्लास 3 के साथ आती है. फ़ोन में 3000mAh की बैटरी भी दी गई है. यह एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है. इसमें एक फिंगर प्रिंट सेंसर भी दिया गया है. इसके 4GB वर्जन की कीमत CNY 2,499 ($375) है, वहीँ इसके 6GB रैम वर्जन की कीमत CNY 3,499 ($526) है.
अप्रैल महीने में कंपनी ने बाज़ार में नूबिया Z11 मिनी स्मार्टफ़ोन पेश किया था. अगर नूबिया Z11 मिनी स्मार्टफ़ोन के फीचर्स पर नज़र डालें तो इसमें मेटल फ्रेम भी मौजूद है. इसमें 2.5D ग्लास भी दिया गया है. यह स्नेपड्रैगन 617 चिपसेट से लैस है. रैम की बात करें तो इसमें 3GB की रैम मौजूद है. यह फ़ोन 64GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश किया गया है. यह एंड्राइड 5.1 लोलीपॉप पर चलता है और इसमें पीछे की तरफ फिंगरप्रिंट रीडर भी दिया गया है. यह एक ड्यूल-सिम फ़ोन है और इसमें VoLTE के लिए सपोर्ट मौजूद है. फ़ोन में 2,800mAh की बैटरी भी दी गई है.
इसे भी देखें: मेटल बॉडी से लैस ये स्मार्टफ़ोन आप अब खरीद सकते हैं भारत में भी…
इसे भी देखें: Rs. 15,000 के अन्दर बेहद शानदार एंड्राइड स्मार्टफोंस (जून 2016)