यह नया ब्लैक गोल्ड एडिशन 6GB रैम और 64GB की इंटरनल स्टोरेज से लैस है.
ZTE ने अभी हाल ही में बाज़ार में अपना नया फ़ोन नूबिया Z11 पेश किया था. ZTE नूबिया Z11 ग्रे और सिल्वर रंग में पेश किया गया था. लॉन्च के समय इस फ़ोन के ब्लैक गोल्ड वर्जन के बारे में भी घोषणा की गई थी. अब ZTE नूबिया Z11 ब्लैक गोल्ड एडिशन की कुछ तस्वीरें ऑनलाइन सामने आई हैं.
अभी तक ZTE नूबिया Z11 का सिल्वर और ग्रे वर्जन बाज़ार में 4GB की रैम और 64GB और 128GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ मौजूद है. ZTE नूबिया Z11 का ब्लैक गोल्ड वर्जन 6GB रैम और 64GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ देखा गया है.
ZTE नूबिया Z11 के फीचर्स पर अगर नज़र डालें तो इसमें 5.5-इंच की फुल HD डिस्प्ले दी गई है. यह फ़ोन 2.15GHz क्वाड कोर कुअलकॉम स्नेपड्रैगन 820 64 बिट प्रोसेसर और एड्रेनो 530 GPU से लैस है. यह एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. इसका साइज़ 151.8 x 72.3 x 7.5 mm और वजन 162 ग्राम है. इसमें 3000mAh की बैटरी भी मौजूद है.