ZTE ने अपने स्मार्टफ़ोन की Prague सीरीज को अपने साथ शामिल किया है और इसके अंतर्गत ही एक नया स्मार्टफ़ोन Nubia Prague S स्मार्टफ़ोन भी लॉन्च किया है.
ZTE ने अपने स्मार्टफ़ोन की Prague सीरीज को अपने साथ शामिल किया है और इसके अंतर्गत ही एक नया स्मार्टफ़ोन Nubia Prague S स्मार्टफ़ोन भी लॉन्च किया है. यह स्मार्टफ़ोन अब चीन में प्री-आर्डर के लिए उपलब्ध हो गया है. और इसकी कीमत CNY 2,499 तय की गई है. यह स्मार्टफ़ोन शनिवार से मिलना शुरू हो जाएगा.
Nubia Prague S स्मार्टफ़ोन एक ड्यूल-सिम सपोर्ट करने वाला फ़ोन है. जो एंड्राइड 5.1 लोलीपॉप के साथ नूबिया UI 3.0 पर काम करता है. इसमें 5.2–इंच की FHD 1080×1920 पिक्सेल की सुपर AMOLED OGS 2.5D डिस्प्ले दी गई है जिसे गोरिला ग्लास 3 प्रोटेक्टेड किया गया है. स्मार्टफ़ोन में 64-बिट ओक्टा-कोर क्वाल-कॉम स्नेपड्रैगन 615 प्रोसेसर दिया गया है और इसमें अड्रेनो 405 GPU के साथ 3GB की LPDDR3 रैम दी गई है.
कैमरा की अगर बात करें तो स्मार्टफ़ोन में फोटोग्राफी के लिए 13 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा फेज डिटेक्शन ऑटोफोकस (PADF), f/2.2 अपर्चर, 5P लेंस और LED फ़्लैश के साथ दिया गया है. इसके साथ साथ स्मार्टफ़ोन में 8 मेगापिक्सेल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी दिया गया है, यह भी आपको f/2.4 अपर्चर और वाइड एंगल लेंस के साथ मिल रहा है. दोनों ही कैमरा में कंपनी का नेटिव निओ विज़न 5.2 कैमरा UI दिया गया है. स्मार्टफ़ोन में आपको 64GB की इंटरनल स्टोरेज मिल रही है जिसे आप माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 128GB तक एक्सपैंड कर सकते हैं.
Nubia Prague S स्मार्टफ़ोन के कनेक्टिविटी ऑप्शन्स की बात करें तो इस स्मार्टफ़ोन में 4G LTE, ब्लूटूथ, वाई-फाई, GPS, और माइक्रो-USB ऑप्शन दिए गए हैं. स्मार्टफ़ोन में 2200mAh क्षमता की शानदार बैटरी भी मौजूद हैं. जो कंपनी के अनुसार महज़ 10 मिनट में ही फ़ास्ट चार्जिंग के माध्यम से 0-25 फीसदी तक चार्ज हो जाती है.