ZTE Nubia N3 में 5.99-इंच की 18:9 आस्पेक्ट रेश्यो डिस्प्ले भी मौजूद है और यह स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर से भी लैस है.
ZTE Nubia N3 को चीन में पेश किया गया है. इस फ़ोन में 5.99-इंच की IPS डिस्प्ले मौजूद है, जिसका रेजोल्युसन 2,160×1,080 पिक्सल है. यह एक 18:9 आस्पेक्ट रेश्यो डिस्प्ले है. इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर भी दिया गया है.
इसके अलावा इस फ़ोन में 4GB की रैम और 64GB की इंटरनल स्टोरेज भी दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये बढ़ाया भी जा सकता है. यह एंड्राइड 7.1 नूगा ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित नूबिया के कस्टम यूआई पर काम करता है.
इसमें रियर हिस्से में तो कैमरे दिए गए हैं. सामने की तरफ इसमें 16MP का कैमरा मौजूद है. यह 5000mAh की बैटरी से भी लैस है. इसमें फ़ास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मौजूद है.
यह चीन में 24 मार्च को सेल के लिए उपलब्ध होगा. इसे ब्लैक,गोल्ड और रेड रंग में ख़रीदा जा सकता है. अभी तक इसकी कीमत के बारे में कोई भी जानकारी नहीं मिली है.