जेडटीई ब्रांड नूबिया ने चीन में तीन नए स्मार्टफोन्स लॉन्च किए. नूबिया M2, नूबिया M2 लाइट और नूबिया N2. ये सभी स्मार्टफोन्स गोल्ड और ब्लैक कलर में उपलब्ध होंगे. इन स्मार्टफोन की कीमत नूबिया M2 की कीमत Rs. 27,000 और नूबिया M2 लाइट की कीमत Rs. 18,000 और नूबिया N2 की कीमत 19,000 रुपए है.
नूबिया के इन सभी स्मार्टफोन्स में 5.5 इंच डिस्प्ले मौजूद है. इसके अलावा ये सारे फोन डुअल सिम हैं. हालांकि इन तीनों फोन में स्क्रीन रिजल्यूशन अलग अलग है. ये तीनों स्मार्टफोन UI 4.0 पर काम करते हैं पर इन स्मार्टफोन्स में एंड्रॉयड के अलग अलग वर्जन पर रन करते हैं.
इसे भी देखें: फीचर फ़ोन से कैसे भेजें पैसे, *99# द्वारा…
नूबिया M2 UI 4.0 और एंड्रॉयड 6.0.1 मार्शमेलो पर काम करता है. इसमें 5.5 इंच डिस्प्ले मौजूद है. इसका रिजल्यूशन 1080 X 1920p है. इस डिवाइस में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर मौजूद है. इस डिवाइस में 4GB रैम मौजूद है. इस डिवाइस में डुअल कैमरा सेटअप मौजूद है. डुअल कैमरा सेटअप मे 13 और 16 मेगापिक्सल कैमरा मौजूद है.
नूबिया M2 लाइट में कई खूबियां नोकिया M2 से मिलती हैं. नूबिया M2 में 720 X 1280p का रिजल्यूशन है. इस डिवाइस में मीडियाटेक हीलियो p10 SoC के साथ 3GB और 4GB का विकल्प है वहीं इंटरनल स्टोरेज 32/64GB स्टोरेज का विकल्प नूबिया M2 लाइट में हैं. इस हैंडसेट में डुअल कैमरा सेटअप नहीं है. इस स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल का सिंगल कैमरा सेटअप है. इस स्मार्टफोन में बैटरी 3000mAh है. इस डिवाइस में ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 7.0 नूगा है.
नूबिया N2 में UI 4.0 के साथ एंड्रॉयड 6.0 मार्शमेलो ऑपरेटिंग सिस्टम है और इस डिवाइस में डिस्प्ले 5.5 इंच है. इस डिवाइस में रिजल्यूशन 1080 X 1920p है. इस डिवाइस में मीडियाटेक ऑक्टा-कोर SoC के साथ 4GB रैम मौजूद है. इस डिवाइस में 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा के साथ डुअल फ्लैश मौजूद है.
इसके अलावा इस डिवाइस में 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा भी मौजूद है. कनेक्टिविटी के लिए इस डिवाइस में 4G LTE, वाई फाई, ब्लूटूथ v4.1, GPS, USB टाइप C और 3.5mm ऑडियो जैक उपलब्ध है. इस डिवाइस में 5000mAh की बैटरी है जो 60 घंटे का टॉकटाइम देती है. ये स्मार्टफोन 8 अप्रैल से उपलब्ध होंगे.
इसे भी देखें: Coolpad Cool 1 की कीमत में हुई कटौती
इसे भी देखें: Jio का ये प्लान पड़ेगा Airtel, Idea और Vodafone पर भारी, मिल रहा है 750GB 4G डाटा और अनलिमिटेड कॉल्स