ZTE ने दो स्क्रीन्स के साथ Axon M स्मार्टफोन US में किया लॉन्च

Updated on 18-Oct-2017
HIGHLIGHTS

ZTE Axon M इस तरह का पहला फोन है. इस स्मार्टफोन में 5.2 इंच की दो फुल साइज़ 1080p डिस्प्ले मौजूद हैं और यह फोन क्वॉलकॉम के स्नैपड्रैगन 821 प्लेटफ़ॉर्म पर चलता है.

चीन के मोबाइल डिवाइस वेंडर ने US में डुअल-स्क्रीन फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च किया है. यह पहली कंपनी है जो प्रॉपर डुअल डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन पेश कर रही है. इस समय ZTE Axon M इस समय एक लौता स्मार्टफोन है जो दो फुल साइज़ डिस्प्ले ऑफर करता है जिन्हें फोल्ड करके एक टेंट शेप दे सकते हैं और इन्हें एक करके मल्टी-टास्किंग टैबलेट की तरह भी इस्तेमाल किया जा सकता है. 

Axon M की USP इसकी दो 5.2 इंच 1080p LCD पेनल्स डिस्प्ले हैं. इसकी डिस्प्ले को फोल्ड करके साधारण स्मार्टफोन भी बनाया जा सकता है और इन्हें खोलकर टैबलेट शेप में भी इस्तेमाल किया जा सकता है. यूज़र्स एक ही समय में दोनों डिस्प्ले में अलग-अलग ऐप्स का इस्तेमाल कर सकता है. उदाहरण के लिए एक डिस्प्ले में क्रिकेट मैच देखते समय ही दूसरी डिस्प्ले से डोमिनोज़ से  पीज़ा ऑर्डर कर सकते हैं. ये दोनों डिस्प्ले एक हिंज के ज़रिए जुड़ी हुई हैं जिसकी वजह से इन्हें टेंट शेप में रखा जा सकता है. 

इसके मिरर मॉड के ज़रिए यूज़र्स एक दूसरे के अपोजिट बैठ कर भी सेम कंटेंट देख सकते हैं. 

ZTE मोबाइल डिवाइस के CEO Lixin Cheng ने कहा, “Axon M ने एक नई फोल्डेबल स्मार्टफोन केटेगरी बनाई है.” हमारे ग्राहक हमेशा नए मोबाइल मनोरंजन एक्सपीरियंस की माँग करते हैं. AT&T एंटरटेनमेंट ग्रुप के डिवाइस और नेटवर्क सर्विसेज मार्केटिंग के SVP Kevin Petersen ने कहा, “ZTE Axon M की डुअल स्क्रीन क्षमताओं के साथ DIRECTV को जोड़ते हुए मनोरंजन का आनंद लेने के लिए एक नया और परिवर्तनकारी तरीका प्रदान करेगा, जिनकी उन्हें ज़रूरत है.”

Axon M में स्नैपड्रैगन 821 प्लेटफ़ॉर्म, 4GB रैम और 64GB स्टोरेज मौजूद है. इसके अलावा, इस डिवाइस में 20MP का प्राइमरी कैमरा, 3.5mm का हेडसेट जैक, 3,180 mAh बैटरी दी गई है और यह स्मार्टफोन एंड्राइड नूगा 7.1.2 पर चलता है. Axon M की कीमत $725 (Rs 47,150 लगभग) है और यह फोन US में खासतौर से AT&T द्वारा उपलब्ध होगा.

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017...

Connect On :