ZTE नूबिया Z9 मिनी भारत में लॉन्च, कीमत: Rs. 16,999

Updated on 19-May-2015
HIGHLIGHTS

भारत में ZTE नूबिया Z9 मिनी लॉन्च हुआ, इसके स्मार्टफ़ोन में स्नेपड्रैगन 615 एसओसी के साथ 16 मेगापिक्सेल रियर कैमरा है और यह एंड्राइड 5.0 पर चलता है.

चीन की हैंडसेट निर्माता कंपनी ZTE ने भारत में नूबिया सीरीज़ की घोषणा कर दी है. इस कम्पनी का यह नया स्मार्टफ़ोन नूबिया Z9 मिनी आपको आपको खास तौर पर काले रंग में मिलेगा, और इसके साथ ही यह आपको आज से अमेज़न से मिलना आरम्भ हो जाएगा. इस स्मार्टफ़ोन की कीमत Rs. 16,999 है.

इस स्मार्टफ़ोन से कंपनी ने चीन में इसी साल मार्च में पर्दा उठाया था. इस स्मार्टफ़ोन में 5-इंच IPS CGS डिस्प्ले 1290×1080 पिक्सेल रेजोल्यूशन के साथ 441ppi पिक्सेल डेंसिटी के साथ मिल रहा है. इसके साथ ही इस स्मार्टफ़ोन में ओक्टा-कोर 64-बिट स्नेपड्रैगन 615 प्रोसेसर पर काम करता है और इसमें 2GB  की रैम भी है. इसके साथ ही इस स्मार्टफ़ोन में 16GB की इंटरनल स्टोरेज भी है, जिसे आप माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 128GB तक एक्सपैंड कर सकते हैं. इस स्मार्टफ़ोन में आपको 16 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा LED फ़्लैश के साथ जीओ टैगिंग, f/2.0 अपर्चर, फेस डिटेक्शन, पैनोरमा,के साथ मिल रहा है, इसके साथ ही आपको इसमें 8 मेगापिक्सेल का फ्रंट फेसिंग कैमरा 80 डिग्री वाइड व्युविंग एंगल लेंस के साथ मिल रहा है. अगर इसके कनेक्टिविटी आप्शन्स में अगर देखें तो नूबिया Z9 मिनी में आपको ड्यूल-सिम सपोर्ट के साथ ड्यूल-स्टैंडबाय फंक्शनलिटी, 4G LTE, 3G, वाई-फाई ब्लूटूथ और यूएसबी मिल रहा है. इसके साथ ही इस स्मार्टफ़ोन में इनबिल्ट असेलेरोमीटर है, इसके साथ ही प्रोक्सिमिटी और कम्पास सेंसर भी इसमें मौजूद हैं. इसके साथ ही इस स्मार्टफ़ोन में आपको 2900mAh क्षमता वाली बढ़िया बैटरी भी मिल रही है, जो कम्पनी के मुताबिक लगभग 43 घंटे का टॉकटाइम और 600 घंटों का स्टैंडबाय टाइम देती है. इसके साथ ही यह स्मार्टफ़ोन एंड्राइड लोलीपॉप 5.0 और नूबिया यूआई पर चलता है.

यह स्मार्टफ़ोन ई-कॉमर्स रिटेलर अमेज़न इंडिया पर उपलब्ध होगा और कम्पनी ने यह कहा है कि एक आदमी एक बार में इसके केवल तीन ही यूनिट खरीद सकता है. यह स्मार्टफ़ोन कई प्रचलित स्मार्टफ़ोन से कड़ा मुकाबला करने वाला है जैसे श्याओमी मी 4आई, जो कि भारत में पिछले महीने ही Rs. 12,999 में लॉन्च हुआ था. ZTE एक मात्र ऐसी चीनी कंपनी नहीं है जिसने भारतीय बाज़ार में कदम रखा हो. मिज़ू ने भी भारतीय बाज़ार में अपना स्मार्टफ़ोन एम1 नोट लॉन्च किया है.और यह स्मार्टफ़ोन 20 मई से अमेज़न से मिलना आरम्भ हो जाएगा. मिज़ू एप्पल के आईफ़ोन 5 सी की बराबरी का है. इस स्मार्टफ़ोन में 5.5-इंच 1080p की डिस्प्ले है,  इसके साथ ही अगर प्रोसेसर पर आयें तो इस स्मार्टफ़ोन में MT6752 64-बिट ओक्टा-कोर मीडियाटेक का प्रोसेसर है स्मार्टफ़ोन में 2 GB की रैम भी है. आपको बता दें की स्मार्टफ़ोन में आपको कोई मेमोरी कार्ड स्लॉट नहीं मिल रहा है. इसके साथ ही अगर इसके कैमरा की बात करें तो इस स्मार्टफ़ोन में 13 मेगापिक्सेल का रियर और 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट फेसिंग कैमरा मिल रहा है. यह स्मार्टफ़ोन एंड्राइड किटकैट 4.4.4 के साथ कस्टम फ्लाईमी 4.0  यूआई पर चलता है. इसके साथ ही इसमें आपको 3140mAh की बैटरी मिल रही है.

Silky Malhotra

Silky Malhotra loves learning about new technology, gadgets, and more. When she isn’t writing, she is usually found reading, watching Netflix, gardening, travelling, or trying out new cuisines.

Connect On :